Corona Positive : एक ही परिवार के चार कोरोना संक्रमित!

सभी के नमून जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए! 

1063

 

 

Indore : शनिवार को एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। पांचवां मरीज जबलपुर में है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार के मुताबिक, अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (42) और उनकी 12 और सात साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वे चारों संक्रमित पाए गए। उनकी जांच के परिणाम शनिवार को प्राप्त हुए। इन चारों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। मालाकार ने बताया कि हमारी टीम उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है।