Corona : इंदौर में आंकड़े बढ़ने के साथ फीवर क्लिनिक में भी भीड़ बढ़ी

581

 

(अनिल शुक्ला की रिपोर्ट)

Indore : शहर और आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। मामले बढ़ने के साथ ही फीवर क्लिनिकों पर जांच के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। क्लिनिकों पर हर दिन दो से तीन गुना लोग सैंपल देने के लिए पहुँच रहे है।

जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में करीब 15 हजार से ज्यादा लोग जांच करवा चुके हैं। जांच की बढ़ी संख्या के बाद ही कोरोना के नए मामले भी सामने आ रहे है।

इंदौर शहर और आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पंसार रहा है। दिसम्बर के आखरी पखवाड़े से कोरोना की शुरू हुई रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति यह है कि संक्रमण हर दिन नए नए इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। बढ़ते मामलों से लोग भयभीत है। बढ़ते मामलों के बीच कुछ लोगों ने सतर्कता भी बरतना शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए फीवर क्लिनिक पहुँच रहे हैं। जांच के लिए क्लिनिकों में भीड़ बढ़ रही है।लोग सुबह से ही जांच के लिए पहुँच रहे है। सैम्पलिंग के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 51 फीवर क्लिनिक की व्यवस्था की गई है। यहाँ रैपिड और RT PCR दोनों जांच के लिए सेम्पल लिए जा रहे है। जांच के बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे है। एक पखवाड़े के भीतर कोरोना मामलों में चौकाने वाली वृद्धि हुई।

शासकीय मांगीलाल चूरिया हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अभिषेख ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही लोगों की जागरूकता भी बड़ी है। हर दिन कई लोग जांच के लिए पहुँच रहे है। एक पखवाड़े के पहले तक यह आंकड़ा औसतन 30 से 40 के बीच था। डॉ अभिषेक के अनुसार जांच के बाद कोरोना के मामले भी काफी सामने आ रहे है।

सिविल सर्जन डॉ संतोष वर्मा ने बताया कि 51 फीवर क्लिनिक में हर दिन औसतन 25 सौ जांच हो रही है। एक सप्ताह में 20 हजार से अधिक जांच हो चुकी है। डॉ वर्मा के मुताबिक पहले हर दिन औसतन 14 सौ जांचे होती थी। डॉ वर्मा ने माना कि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद न केवल लोगों में जागरूकता आई, बल्कि लोग फीवर, खांसी और सर्दी होने पर जांच भी करवा रहे है।