Ratlam: असामाजिक तत्वों पर बरसा प्रशासन,अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण को किया जमींदोज

_गुण्डे शकील कबाड़ी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया

558

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: गुण्डों,माफियाओं,और असामाजिक तत्वों की ज्यादती पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए कब्जों को नेस्तनाबूत करने की कड़ी में बुलडोजर रतलाम जिले के आलोट में चला,जहां 9 अपराधों का नामचीन गुण्डा शकिल कबाड़ी जिसके अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन के पंजे ने प्रहार करते हुए उसके अवैध निर्माण को ढहा दिया।

बता दें कि रतलाम जिले में रतलाम सहित जिले की तहसीलों में प्रशासन का बुलडोजर चला, और चलता रहेगा,जिला प्रशासन का अवैध कारोबार,अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में कड़ा रुख है।
जिलाधीश के निर्देश पर कार्रवाई

WhatsApp Image 2022 01 13 at 9.42.06 PM

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर आज रतलाम जिले के आलोट थाना अंतर्गत विक्रमगढ़ एवं आलोट नागेश्वर रोड पर आदतन अपराधियों एवं कानुन व्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं की गई।

गुण्डे शकिल कबाड़ी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया
पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आदतन अपराधी शकिल कबाड़ी पिता शागीर निवासी आलोट जिसके विरुद्ध कुल 9 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।अपराधी द्वारा अलोट नागेश्वर रोड पर अवैध निर्माण कर कबाड़ एवं मुर्गा,अंडा,चिकन बेचने का कार्य किया जाकर उसने 8 हजार स्कवेर फीट सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर रखा था।जिसे प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया।थाना आलोट पर पूर्व में दर्ज प्रकरण जिसमे विक्रमगढ़ में आरोपियों द्वारा कानुन व्यवस्था की स्थिति निर्मित कर लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था,उनके विरुद्ध भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं कर अवैध गुमटी व निर्माण हटाएं जाने की कार्यवाही की गई।