भोपाल : राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि 18 जिलों में 46 नगरीय निकायों में 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। उन्होंने बताया है कि मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे।
जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में मतगणना होगी।
कुल 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में 27 सितम्बर को मतदान हुआ था। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद हैं। कुल वार्डों की संख्या 814 है।