टीम इंडिया को बड़ा झटका! चोट के चलते बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

500

टीम इंडिया को बड़ा झटका! चोट के चलते बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

मुंबई : भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। वहीं दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया की नजरें अब सीरीज जीतने पर होंगी। लेकिन दूसरे मैच से पहले ही टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं इस गेंदबाज का टी20 वर्ल्ड से बाहर होना भी लगभग तय है।

 

लंबे समय से फिट नहीं हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह लंबे समय से अपनी चोट से जूझ रहे हैं। उनकी कमर में परेशानी और दर्द के चलते वो रेगुलर क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने खेल में वापसी की थी। तीन मैचों की इस सीरीज में बुमराह ने आखिर के दो मुकाबले खेले थे। जहां उनकी तगड़ी गेंदबाजी से भारतीय फैंस की उम्मीदें जाग गई थीं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पीठ में लगातार दर्द रहने के चलते बुमराह नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई के एक सोर्स ने ये बात साफ तौर पर कह दी है कि बुमराह वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

 

ये 3 गेंदबाज वर्ल्ड कप में ले सकते हैं बुमराह की जगह!

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था। शमी की वापसी पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं, लेकिन ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते बाहर हो गया। हालांकि ये खिलाड़ी कोविड से ठीक हो चुका है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में इस धाकड़ गेंदबाज को सेलेक्टर्स एक बार फिर टीम में वापस बुला सकते हैं।

मोहम्मद सिराज

बुमराह की जगह लेने के दूसरे बड़े दावेदार मोहम्मद सिराज हैं। सिराज के पास गति है और वो ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। सिराज के अनुभव को देखते हुए उन्हें बुमराह की जगह टीम में जगह दी जा सकती है। सिराज ने आईपीएल में भी पिछले दो सालों में अच्छा प्रदर्शन किया था।

 

दीपक चाहर

दीपक चाहर भी जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के एक बड़े दावेदार हैं। दीपक ने भी हाल ही में चोट से ठीक होकर वापसी की है। पहले वेस्टइंडीज और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस गेंदबाज ने कमाल की स्विंग दिखाते हुए शानदार वापसी की। दीपक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 2 विकेट झटके। इस गेंदबाज के पास गेंद को लहराने की अच्छी कला है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में गेंद ज्यादा स्विंग नहीं होती है। वहीं दीपक डेथ ओवर्स में बुमराह की बराबरी नहीं कर सकते और उनका ज्यादातर यूज पावरप्ले में ही किया जाता है। इन 3 गेंदबाजों के अलावा उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर भी बुमराह को वर्ल्ड कप टीम में रिप्लेस कर सकते हैं।

 

\\\\\\\\\\\\\\\\\\