Crossing Boundaries in Love : अलीगढ़ का बादल बाबू पाकिस्‍तानी महिला की मोहब्बत में सरहद पार करते पकड़ाया

अलीगढ़ पुलिस को आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं!

210

Crossing Boundaries in Love : अलीगढ़ का बादल बाबू पाकिस्‍तानी महिला की मोहब्बत में सरहद पार करते पकड़ाया

Aligarh (UP) : पाकिस्तान की महिला की मोहब्बत में अलीगढ़ के बादल बाबू ने सरहद पार कर पाकिस्तान में एंट्री कर की। हैरत की बात यह कि बादल के पास न पाकिस्तान का वीजा था और न कोई अन्य सरकारी दस्तावेज। पड़ोसी देश के पंजाब प्रांत की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। इस घटना की जानकारी होने से अलीगढ़ के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने इनकार किया है। लेकिन, सोशल मीडिया पर खबर तेजी से वायरल हो रही।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के अनुसार मामला पाकिस्तान के सूबे पंजाब का है। जहां पंजाब पुलिस ने जिला बाहादुन से एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया, जो पाक महिला के प्यार में पाकिस्तान पहुंचा था। बीती 27 दिसंबर को इस भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी हुई।

पंजाब पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने वाले शख्स का नाम बादल बाबू पुत्र कृपाल सिंह है और वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। सब-इंस्पेक्टर गुलाम रजा की शिकायत के आधार पर विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बादल को गिरफ्तारी के एक दिन बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 10 जनवरी 2025 को फिर से अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है।

बादल के भाई ने बताया कि वो दिल्ली में कपड़ों की सिलाई करने का काम करता था। दीपावली से पहले दिल्ली की कहकर गया था, वह वापस नहीं आया। उसने कुछ दिन पहले वीडियो कॉल के जरिए घर वालों से बात की थी। आज हमको बादल के पाकिस्तान चले जाने की सूचना मिली।

उसे पाकिस्तानी महिला से मोहब्बत

शुरुआती पूछताछ के दौरान बादल ने एक पाकिस्तानी महिला के साथ प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की। वह फेसबुक पर महिला से जुड़ा था, जिसके बाद उसके साथ संबंध बन गए और वह सीमा पार करके पाकिस्तान आया। पहले भी दो बार सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहा। अपनी तीसरे कोशिश में वह कामयाब हुआ और पाकिस्तान में दाखिल हो गया। जिसके बाद वह मंडी बहाउद्दीन में महिला से भी मिला।

सरकार से लगाएगा परिवार

पाकिस्तान में गिरफ्तार बादल बाबू अलीगढ़ में थाना बरला क्षेत्र के नगला खिटकारी का रहने वाला है। परिजनों के अनुसार 20 वर्षीय बादल उर्फ बाबू दिल्ली में कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है। अगर वह किसी तरीके से पाकिस्तान पहुंच गया है। तो हम उसको कैसे हिंदुस्तान ला पाएंगे। हमारे हिंदुस्तान सरकार से गुहार है कि हमारे बेटी की नादानी को नजर अंदाज हमसे मिलकर हमारे ऊपर एहसान करें

इस मुद्दे पर क्‍या बोली पुलिस

अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि अलीगढ़ के युवक की पाकिस्तान में गिरफ्तारी होने की कोई सूचना नहीं मिली है। इस संबंध में दूतावास या आला अधिकारियों के स्तर से भी कोई जानकारी नहीं मांगी गई है।