Cruel Wife: पति के साथ मारपीट, आत्महत्या की धमकी- पति बोला मुझे मेरी बीवी से बचाओ!

पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती आवेदन,छिपे कैमरे से पत्नी की क्रूरता की सच्चाई हुई उजागर...

442
Cruel Wife

Cruel Wife: पति के साथ मारपीट, आत्महत्या की धमकी- पति बोला मुझे मेरी बीवी से बचाओ!

पन्ना: मेरठ में पत्नी मुस्कान के द्वारा पति सौरभ के टुकड़े करके मारने की घटना के बाद डरे पति लोकेश ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी ही पत्नी की क्रूरता की कहानी बताते हुए ज्ञापन सौंपा और मदद की गुहार लगाई कि मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, साहब।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि प्रार्थी लोकेश कुमार माँझी पुत्र श्री जगदीश कुमार माँझी उम्र-30 वर्ष स्थाई निवासी मोहल्ला रामबाग चीरघर के पास तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना म.प्र. हाल निवासी-धवारी चौराहा वन स्टाप सेंटर के पास, थाना-सिटी कोतवाली, जिला-सतना में निवास करता हूँ तथा रेल्वे विभाग में लोको पायलट के पद पर पदस्थ हूँ। मेरा विवाह अनावेदिका हर्षिता रैकवार के साथ जून 2023 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था। शादी के बाद से ही मेरी पत्नी, सास व साला रूपयों व सोने-चांदी की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिये थे। चूंकि मैंने एक गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था मैंने शादी में कोई भी दान दहेज नहीं लिया था क्योंकि अनावेदिका के घर के लोग बहुत गरीब थे तथा अनावेदिका के पिता पट्रोल पम्प में नौकरी करते हैं।

Also Read: Villagers Protests Against Liquor Shop: शराब दुकान खोले जाने के विरोध में सैकडों महिला-पुरूष लाठी-डंडे लेकर हुए एक 

शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मेरे माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही मेरे घर में किसी को आने देती तथा न ही दोस्तों से मिलने व बात न ही घर के काम में मदद सहयोग करने देती है। मेरी पत्नी मुझे गाली गलौज व मारपीट करती रहती है तथा उसी की मारपीट के कारण मैंने अपने घर में कैमरा लगाया हुआ है जो वीडियो मेरे पास आज भी मौजूद हैं। मुझसे मेरी पत्नी लड़ाई झगड़ा करने के बाद पन्ना अयनी माँ व भाई को सतना बुलाया तथा मेरे ही घर की बात को लेकर विगत दिनांक-20 मार्च 2025 को समय करीब 12 बजे दिन मेरे साथ सभी लोगों ने मिलकर मारपीट किया था जिससे मेरे कई जगह चोटें आयी थी जिस पर मैंने थाना सिटी कोतवाली सतना में रिपोर्ट किया था तथा जैसे ही मेरी पत्नी व उनके घर वालों को रिपोर्ट की जानकारी हुई कि मैंने थाने मे रिपोर्ट किया वैसे ही मेरी पत्नी हर्षिता रैकवार धमकी देती है कि मैं आत्महत्या कर लूँगी तथा बेटी को भी मार डालूँगी और तुम्हें व तुम्हारे परिवार वालों को झूठे मुकदमे में फंसा दूँगी और जेल भिजवा दूँगी।

चूँकि मेरी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चूकी है, मैं प्रार्थी बहुत भयभीत व परेशान हूँ। मैंने थाना अजयगढ़  में भी आवेदन पत्र दिया हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण यह आवेदन देने की नौबत आयी।