Cyber Crime Branch Arrested a culprit demanding 1 lakh rupees under threat
Bhopal MP: निजी फोटो Viral करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग करने वाले आरोपी को भोपाल की Cyber Crime Branch टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर फरियादी के परिचितों को उनके निजी फोटो भेजे भी थे। पैसे न देने पर आरोपी ने पांच अलग-अलग नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ये फोटो Viral किए, जिस पर कार्रवाई करते हुए सायबर क्राइम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Cyber Crime Branch has arrested the person who is under the threat of making the photos viral
Cyber Crime, ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर भोपाल की Cyber Crime Branch की टीम ने निजी फोटो Viral करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगने वाले आरोपी शाहरुख़ को अशोका गार्डन से गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया पर एक मैसेज आया कि मेरे पास तुम्हारे और तुम्हारी मंगेतर के कुछ प्रायवेट फोटो हैं, जो तुम्हें भेज रहा हूँ। यदि एक लाख रुपए दोगे तो फोटो Viral नहीं करूँगा, अन्यथा ये प्रायवेट फोटो Viral कर दिए जाएंगे। धमकी देने वाले आरोपी ने व्हाट्सएप व फेसबुक पर 5 अलग-अलग नाम की फर्जी आईडी बनाकर फरियादी के प्रायवेट फोटो Viral कर दिए।
पुलिस ने शिकायती आवेदन की जाँच कर तकनीकी जानकारी के आधार पर Crime Branch भोपाल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में Cyber Crime Branch की टीम ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। Cyber Crime Branch की टीम द्वारा तकनीकी आधार पर एनालिसिस के पश्चात अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को अशोका गार्डन भोपाल से गिरफ्तार किया। आरोपी से अपराध में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन, 3 सिम कार्ड, 1 मेमोरी कार्ड व अन्य दस्तावेजों को जब्त किया गया है।
Also Reada; T20 की कप्तानी विराट ने छोड़ी, वनडे और टेस्ट संभालेंगे
बताया गया कि आरोपी शाहरुख़ के रिश्तेदार के घर पर काम करता था। घर की साफ-सफाई के दौरान आरोपी को एक खराब मोबाइल मिला था। जिसे आरोपी ने सुधरा लिया और उपयोग करने लगा। उस मोबाइल में फरियादी व उसकी मंगेतर के प्रायवेट फोटो थे। जो उसने अपने मोबाइल में से निकाल लिए। बाद में आरोपी ने फर्जी नंबर से व्हाट्सएप का उपयोग कर फरियादी व उसकी मंगेतर को उनके प्रायवेट फोटो भेज कर Viral करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की डिमांड करने लगा। जब फरियादी ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी शाहरुख ने 5 अलग-अलग नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो Viral कर दिए।
Also Read: टीकाकरण महा अभियान में लापरवाही: चिकित्सा अधिकारी Suspend