Indore : महिला ने कोरियर की फीस 100 रुपए अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किए और उनके खाते से एक लाख पांच हजार रुपए गायब हो गए। परेशान महिला ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच की सायबर हेल्पलाइन पर शिकायत की, टीम ने तत्काल कार्रवाई कर महिला को ठगी के 1 लाख 5 हजार रुपए वापस करवाए।
सायबर हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम ने आवेदिका माधुरी निवासी इंदौर से जानकारी लेकर जांच की जिसमें पता चला कि आवेदिका को मारुति फॉस्ट ट्रैक कंपनी से कोरियर प्राप्त होने वाला था, जिसे वह अपने मोबाइल से गूगल पर सर्च करते ठग व्यक्ति के द्वारा बनाए फर्जी वेब पेज पर फॉर्म में 100 रुपए पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर पार्सल ट्रेस कर प्राप्त करना बताया।
जिस पर आवेदिका के द्वारा अपने RBL Bank के क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स फर्जी वेब पेज पर डाली, तो आवेदिका के खाते से 1,05,000 रुपए निकल गए। यह राशि कैश फ्री अकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी की गई थी। यह शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से उप निरीक्षक शीतू जरिया व महिला आरक्षक संध्या पांडे के द्वारा आवेदिका से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर आरबीएल बैंक और कैश फ्री वॉलेट बैंक से संपर्क कर आवेदिका की आहरित राशि
105,000 रुपए उसके स्वंय के बैंक खाते में वापस कराए गए।
पुलिस ने अपील की है कि किसी भी इस तरह की साइबर ठगी होने पर क्राइम ब्रांच की साइबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करें।