Mandsaur News: सीतामऊ में अवैध निर्माण हटा कर प्रशासन ने ढाई करोड़ की भूमि रिक्त कराई

मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व माफ़िया को दिया कड़ा संदेश

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार मंदसौर जिले में रहेंगे उसके पूर्व जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के माफिया मुक्त अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही की है।

शनिवार दोपहर जिले के सीतामऊ में एसडीएम संदीप शिवा ओर राजस्व विभाग के साथ पुलिस बल की संयुक्त टीम ने दो बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस थाने के पीछे स्थित सिध्दि विनायक कालोनी में आवासीय जमीन में अवैध तरीके से बनाई गई 13 दुकानों को तोड़ा है।

WhatsApp Image 2022 05 07 at 6.42.23 PM 1

यह दुकानें प्रदीप चंदवानी ओर जगदीश पगानी द्वारा निर्माण कराई गई थी।

वहीं दूसरी कार्यवाही में सीतामऊ के समीप लदुना में शासकीय जमीन में काटी जा रही अरिहंत विहार कालोनी में करीब एक करोड़ रुपये की जमीन को माफियाऑ से मुक्त करवाया।

 

कालोनाइजर पंकज जैन द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कालोनी का निर्माण करते हुए गार्डन बनाया जा रहा था और शासकीय जमीन पर प्लाट भी काटे जा रहे थे।

 

एसडीएम श्री संदीप शिवा ने बताया कि दोनों कार्यवाही में प्रशासन ने करीब ढाई करोड़ रुपये की जमीन को माफियाओं  से मुक्त करवाया है।

 

सीतामऊ नगर परिषद और ग्रामपंचायत लदुना के मामले में प्रकरण भी दर्ज़ हुआ है। नोटिस भी दिये गए। मौके पर पुलिस व नगर निकाय, राजस्व टीम मौजूद रही।

पहले भी अव्वल रहा सीतामऊ

मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे एन्टी माफिया अभियान में सीतामऊ पहले भी अव्वल रहा है बेलारी, नाटाराम में तस्करों के मकान तोड़ने हो या अवैध रूप से बने वेयर हाउस को तोड़ने की कार्यवाही हो, प्रशासन ने समय-समय पर कड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।