Damoh Bank Loot : बैंक में 42 लाख की लूट में बैंककर्मी ही शामिल पाया गया!

813
Damoh Bank Loot

Damoh Bank Loot : बैंक में 42 लाख की लूट में बैंककर्मी ही शामिल पाया गया!

साजिश के तहत 5 लुटेरों से बैंक में लूट करवाई, खुद पर हमला भी करवाया!

Damoh : फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में मगरोन थाना क्षेत्र में हुई 42 लाख की लूट के मामले में बैंक कर्मी की संलिप्तता पाई गई। जिले की इस सबसे बड़ी लूट के मामले में एसीपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने एक स्पेशल टीम बनाई थी, जिसने इस लूट की वारदात का पर्दाफाश किया।

घटना की जानकारी लगने की कुछ देर बाद ही सागर से डीआईजी सुनील कुमार जैन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जांच में पता चला कि 5 अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जब पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो घटनास्थल पर दो-तीन 100-100 रु के नोटों की गड्डियां भी नालियां में मिलीं। मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक के कर्मचारी कपिल कुमार रैकवार और दैनिक वेतन भोगी चौकीदार रोहित विश्वकर्मा से भी लुटेरों ने मारपीट की।

WhatsApp Image 2024 05 15 at 14.16.02

लूट का खुलासा ऐसे हुआ 

पुलिस के अनुसार बैंक बंद होने के बाद बैंक में दो कर्मचारियों की ड्यूटी थी। जिसमें से एक कर्मचारी ने ही लूट का षड्यंत्र रचा। उसने अपने दो साथियों को बैंक बुलाया और फिर खुद पर हमला कराकर 42 लाख रु की लूट करवाई। घटना के बाद जब कर्मचारी ने पुलिस को जानकारी दी, तो एसपी को मामला संदिग्ध समझ आया। इसके बाद फोरेंसिक व साइबर सेल की टीम और अन्य तकनीकों की मदद ली गई तो शक यकीन में बदल गया। फिर बैंक कर्मचारी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने लूट की वारदात में शामिल होना स्वीकार लिया।

एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि 42 लाख रुपए नगद बरामद कर लिए गए। अभी मामले में जांच चल रही है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है और किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे कार्रवाई पूरी होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी।

Scindia’s Mother Passes Away : ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे का ‘एम्स’ में निधन!