Dangerous Express Way : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रात में 25 किमी का सफर खतरनाक, गाड़ियों पर पत्थरबाजी!
Indore : रतलाम और झाबुआ जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रात के वक्त गुजरना खतरनाक होता जा रहा है। करीब 25 किमी का सफर तो ‘डेंजर जोन’ कहा जाने लगा। क्योंकि, इस एरिया में तमाम कोशिशों के बावजूद गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से गुजरने वाली गाड़ियों पर होने वाली पत्थरबाजी से वाहन चालकों व उनमें सवार यात्रियों की जान को खतरा बना रहता है।
रतलाम के पूर्व एसपी ने जरूर इस दिशा में पहल करते हुए पुलिस चौकियां बनाने की पहल की थी। पर, उनके तबादले के बाद मामला फिर ठंडा हो गया। यदि यही स्थिति रही तो भविष्य में लोग इस एक्सप्रेस वे पर रात में सफर करना बंद कर देंगे।
एक्सप्रेस-वे पर खतरनाक सफर
रतलाम और झाबुआ जिले के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रात के वक्त सफर खतरनाक हो गया। रात के वक्त रतलाम-झाबुआ के बीच से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर पत्थरबाजी की जा रही, इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बीते रविवार की देर रात भी एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात बदमाशों ने 5 वाहनों पर पथराव किया। इस पथराव में सभी गाड़ियों के कांच फूट गए।
25 किमी का ‘डेंजर जोन’
एक्सप्रेस वे 25 किमी का एक्सप्रेस वे का हिस्सा ऐसा है जहां पर गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। रविवार-सोमवार की रात रतलाम के रावटी थाना इलाके में झाबुआ एग्जिट प्वाइंट की तरफ जा रहे, वाहनों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके गए। झाबुआ एग्जिट प्वाइंट से सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का पेट्रोलिंग वाहन सर्चिंग के लिए निकला, तो बदमाशों ने उस पर भी पथराव कर दिया। जिसकी शिकायत रावटी थाने में दर्ज कराई गई। बताया गया है कि एक संदिग्ध युवक को पकड़ा भी गया था जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।