रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सभी प्रत्याशियों को मिले मतों का आंकड़ा!

रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, रतलाम शहर चेतन्य काश्यप, सैलाना कमलेश्वर डोडियार, जावरा डा.राजेन्द्र पाण्डेय तथा आलोट डा. चिन्तामणि मालवीय विजयी घोषित! जानिए : जिले में किस-किस प्रत्याशी को कितने मिले मत!

1323

रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सभी प्रत्याशियों को मिले मतों का आंकड़ा!

रतलाम : जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर प्रातः 8.00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ हुआ जो मतगणना समाप्ति तक जारी रहा। निर्वाचन प्रेक्षक, कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित कक्षों का भ्रमण कर मतगणना कार्य का जायजा लिया। मतगणना समाप्ति के उपरांत प्राप्त मतों के आधार पर रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल डामर, रतलाम शहर से चेतन्य काश्यप, सैलाना से कमलेश्वर डोडियार, जावरा से डा. राजेन्द्र पाण्डेय तथा आलोट से डा. चिन्तामणि मालवीय विजयी घोषित किए गए।

विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन लड़ रहें अन्य प्रत्याशियों में संजय भाभर बहुजन समाज पार्टी को 1400, डॉ.अभय ओहरी निर्दलीय को 8562 तथा नानालाल खराड़ी निर्दलीय को 993 मत प्राप्त हुए। कुल विधि मान्य मतों की संख्या 1 लाख 82 हजार 567 रही। प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 25 तथा नोटा को 1874 मत डाले गए।

WhatsApp Image 2023 12 03 at 10.22.22 PM

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चेतन्य काश्यप को 1 लाख 9 हजार 656 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के पारस सकलेचा दादा को 48 हजार 948 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों में एडवोकेट जहीरूद्दीन बहुजन समाज पार्टी को 634, आफरीन बी एडवोकेट समाजवादी पार्टी को 350, मोहम्मद जफर यूनाइटेड नेशनल पार्टी को 107, इंजीनियर विजय सिंह यादव वकील साहब भारतीय स्वर्णिम युग पार्टी को 102, अरुण राव निर्दलीय को 310, मोहन सिंह सोलंकी निर्दलीय को 185 मत प्राप्त हुए। कुल विधि मान्य मतों की संख्या 1लाख 60 हजार 292, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 253, नोटा को 1367 तथा निविदत्त मतों की संख्या तीन रहीं।

WhatsApp Image 2023 12 03 at 10.22.22 PM 3

222-सैलाना विधानसभा क्षेत्र में कुल विधिमान्य मत 1 लाख 88 हजार 070 रहीं। इनमें से शंकरलाल बहुजन समाज पार्टी को 1651, संगीता विजय चारेल भारतीय जनता पार्टी को 41 हजार 584, हर्षविजय गहलोत इंडियन नेशनल कांग्रेस को 66 हजार 601, कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी को 71 हजार 219, धर्मेंद्र जनता दल युनाइटेड को 1276, नवीन डामोर एडवोकेट भारतीय ट्रायबल पार्टी को 642, भूरी सिंगाड़ समाजवादी पार्टी को 679, पवन निर्दलीय को 1116, वागेश्वर मईड़ा निर्दलीय को 898 एवं सूरज भाभर निर्दलीय को 2404 मत प्राप्त हुए।

इस प्रकार विजयी प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी को सर्वाधिक 71 हजार 219 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हर्षविजय गहलोत ’गुड्डू’ इंडियन नेशनल कांग्रेस को को 66 हजार 601 मत प्राप्त हुए।

WhatsApp Image 2023 12 03 at 10.22.22 PM 4

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा में भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र पांडे राजू भैया विजय घोषित किए गए। पांडे को 92 हजार 019 मत मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह सोलंकी को 65 हजार 998 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों में दशरथ साई आंजना बहुजन समाज पार्टी को 1046, दिलावर खान आजाद समाज पार्टी को 2154, इंजीनियर विजय सिंह यादव वकील साहब भारतीय स्वर्णिम युग पार्टी को 688, जीवन सिंह शेरपुर निर्दलीय को 40 हजार 766, मोहन परिहार निर्दलीय को 822, रामेश्वर डाबी निर्दलीय को 413, मत प्राप्त हुए। कुल विधि मान्य मतों की संख्या 2 लाख 3 हजार 906 रही। प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 158, नोटा 1100 तथा निविदत्त मतों की संख्या एक रहीं।

WhatsApp Image 2023 12 03 at 10.22.23 PM 1

223 आलोट विधानसभा क्षेत्र में कुल विधिमान्य मत 1 लाख 83 हजार 974 रही । भारतीय जनता पार्टी के डॉ. चिंतामणि मालवीय को 1 लाख 6 हजार 762, इंडियन नेशनल कांग्रेस के मनोज चावला को 33 हजार 565, आजाद समाज पार्टी के गोवर्धन परमार को 3 हजार 417, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया के पुष्पेंद्र सूर्यवंशी हाटपिपलिया को 365, निर्दलीय किशोर मालवीय को 195, निर्दलीय नागुलाल को 350, निर्दलीय प्रहलाद वर्मा को 467, निर्दलीय प्रेमचंद गुड्डू को 37 हजार 878 और निर्दलीय लक्ष्मण चंद्रवंशी को 975 मत प्राप्त हुए।

इस प्रकार विजयी प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के डॉ. चिंतामणि मालवीय को 1 लाख 6 हजार 762 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रेमचंद गुड्डू को 37 हजार 878 मत प्राप्त हुए।