Daughter-in-law Arrested : ससुर को पकड़ाने आई बहू, ससुर की ख़ुदकुशी मामले में गिरफ्तार

UP की मिर्जापुर पुलिस को लेकर आई बहू, उसका पिता भी उकसाने के आरोप में पकड़ाया

493

Daughter-in-law Arrested : ससुर को पकड़ाने आई बहू, ससुर की ख़ुदकुशी मामले में गिरफ्तार

Indore : कनाड़िया थाना क्षेत्र में हुई एक वृद्ध की खुदकुशी के मामले में पुलिस जिस बहू आरोपियों की तलाश कर रही थी। वही दहेज प्रताड़ना के मामले में UP की मिर्जापुर पुलिस को साथ लेकर वृद्ध की गिरफ्तारी कराने आई थी। कनाड़िया पुलिस ने मामले में जब महिला का नाम देखा, तो उसे और उसके पिता को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया।

जानकारी के अनुसार कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले कन्हैयालाल सोनी ने गत दिनों आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने बेटे आशीष, बहू मोहिता, बेटे अंकित और पुरुषोत्तम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस आरोपी बहू की तलाश कर रही थी। इसी बीच बहू ने मिजार्पुर में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। वहां पर केस दर्ज कराने के बाद कल वह यूपी के मिर्जापुर के पुलिस दल के साथ में केस में गिरफ्तारी करवाने के लिए इंदौर आई।

यूपी पुलिस का दल बहू और उसके पिता को लेकर कनाड़िया थाने पहुंचा था। वहां पर आमद देने के बाद जब नोटिस पर कार्रवाई के लिए मदद मांगी गई तो पुलिस इस मामले में नाम देखकर चौंक गई। वह जिस आरोपी के नाम पर नोटिस तामिली करवाने वाले थे, उसकी तो पहले ही मौत हो गई थी। जो महिला साथ में आई थी, वह तो पहले से इस आत्महत्या मामले में आरोपी है।

दरअसल, वे आए तो गिरफ्तार कराने के लिए, लेकिन खुद ही गिरफ्तार हो गए। टीआई जेपी जमरे ने बताया कि आरोपी यहां पर जिस अपराध में पुलिस को लेकर आए थे, उस मामले में तो केवल नोटिस देकर ही छोड़न पड़ता, लेकिन अब कोर्ट में पेश किया जाएग और वहां से जेल भी भेजा जा सकता है।

ससुर ने परेशान होकर खुदकुशी की

टीआई ने बताया कि करुणा सागर में अपार्टमेंट रहने वाले कन्हैयालाल सोनी ने मार्च 2022 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बेटा, बहू और उनके परिजनों से वृद्ध परेशान थे। बेटा आशीष जहां शराब पीता था, वहीं बहू झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। बहू के पिता पुरुषोत्तम सोनी और भाई अंकित सोनी उन पर दबाव बना रहे थे कि शराबी बेटे से शादी कराई, इसलिए रुपए दे। इसी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।