Dean’s Dispute With Doctors : मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ गुप्ता का डॉक्टरों से विवाद पंहुचा थाने तक! डॉ बघेल पर FIR दर्ज!

1037

Dean’s Dispute With Doctors : मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ गुप्ता का डॉक्टरों से विवाद पंहुचा थाने तक!
डॉ बघेल पर FIR दर्ज!

Ratlam : मेडिकल कॉलेज कैम्पस परिसर में मंगलवार की रात 9 बजे डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA) अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह बघेल के बीच उस समय मारपीट हो गई जब एमटीए अध्यक्ष उनके घर अपने साथियों के साथ चर्चा करने गए। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट का यह मामला शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने तक पहुंच गया। थाने पर डॉ जितेन्द्र गुप्ता पिता मदनलाल गुप्ता 55, 204 डी ब्लाक प्रोफेसर बिल्डिंग मेडिकल कॉलेज कैम्पस की रिपोर्ट परदुसरे पक्ष डॉ प्रवीण सिंह बघेल तथा 2 अन्य लोगों पर 452,294,323,506,34 भादवि में एफआईआर दर्ज की गई हैं। जबकि पुलिस ने दूसरे पक्ष का आवेदन लिया गया हैं।

डीन गुप्ता से नाराज डॉक्टरों ने थाना परिसर में ही डीन को हटाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की।

क्या हैं वजह विवाद की

मेडिकल कॉलेज सूत्र बताते हैं कि कॉलेज के ही एक असोसिएट डॉ. राहुल मेड़ा की पत्नी की मंगलवार को सीजर से डिलीवरी हुई। डॉ. होने के नाते अन्य डॉक्टरों ने उनके लिए निजी वार्ड में व्यवस्था की। इसी बात को लेकर डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने आपत्ति लेते हुए उन्हें दूसरे वार्ड में ले जाकर रखने को कहा। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब डॉ.मेड़ा प्रसूता पत्नी को मेडिकल कॉलेज से निजी अस्पताल लेकर चले गए। इससे एमटीए के सदस्य भड़क गए और एमटीए अध्यक्ष डॉ.प्रवीण सिंह बघेल अपने कुछ साथी डॉक्टरों के साथ डीन डॉ. गुप्ता से मिलने उनके निवास पहुंच गए। यहीं पर दोनों के बीच विवाद, झूमाझटकी और मारपीट हो गई।

IMG 20231213 WA0021

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता और दूसरे पक्ष के डॉ. प्रवीण सिंह बघेल ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। दोनों अपने-अपने समर्थकों के साथ औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुंचे। थाने में भी दोनों पक्ष अलग-अलग गुट बनाकर खड़े रहे। डॉ.बघेल के पक्ष के डॉक्टरों ने थाना परिसर में ही डीन के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें हटाने की बात कही। डॉक्टरों का कहना था कि ऐसा डीन नहीं चाहिए।

IMG 20231213 WA0020

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

मेडिकल कॉलेज डीन. डॉ. गुप्ता के साथ मारपीट के मामले में थाने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। MTA अध्यक्ष डॉ बघेल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया हैं। मामले की जांच की जा रही हैं।
राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, पुलिस थाना रतलाम!