Death of Child from Manza : चाइनीज मांजे से बच्चे का गला कटा, मौत हुई!

1113

Death of Child from Manza : चाइनीज मांजे से बच्चे का गला कटा, मौत हुई!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : हटवाड़ा इलाके में रविवार शाम करीब 7 बजे एक बेहद दुखद हादसा हो गया। बाइक सवार पिता विनोद चौहान अपने 6 साल के बेटे के साथ बाजार जा रहा था। इस दौरान बच्चा रास्ते में चाइना डोर की चपेट में आ गया। बाइक पर बैठे बच्चे कनिष्क की गर्दन कट गई। उसे तत्काल निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे भोज अस्पताल रेफर किया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका।

एक दिन पहले एक बुजुर्ग और एक बच्चा चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया थे। इसके बाद रविवार को यह दुखद हादसा हो गया। उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति पर जमकर पतंगबाजी होती है। इस दौरान लोग चाइना डोर का भी इस्तेमाल करते हैं। सरकार ने चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाया, लेकिन दुकानदार चोरी-छुपे इसे बेचते हैं। इससे कई हादसे होते हैं। उज्जैन में भी 11वीं की छात्रा की चाइना की डोर की चपेट में आने से मौत हो गई थी।