जेल बंदी की जिला चिकित्सालय में मौत,विचाराधीन कैदी की मौत की जांच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी करेंगे

874

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: रतलाम जिला जेल के एक बंदी की जिला चिकित्सालय में  उपचार के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। मृतक युवक मिर्गी का रोगी था जिसका उपचार चल रहा था। मामले में जेल मुख्यालय, मानवाधिकार आयोग, जिला न्यायाधीश, जिलाधीश ‌और पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है। विचाराधीन कैदी की मौत की जांच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल वर्मा करेंगे।

*क्या था मामला*
27 वर्षीय गोविंद वैरागी पिता विष्णुदास वैरागी निवासी पीएण्डटी कॉलोनी 17 नवम्बर 2017 से जेल में बंद था।जिस पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था, उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर 5 नवंबर को रिहा हो गया था।26 अगस्त 2021को न्यायालयीन शर्तों के उल्लंघन पर  पर पुनः गिरफ्तार हुआं था।27 अगस्त को जेल में मिर्गी का दौरा पड़ने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।जिसे 23 सितम्बर को हालत गंभीर होने पर इंदौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।11अक्टोबर को इंदौर चिकित्सालय से छुट्टी मिलने पर रतलाम जिला जेल में आया था।जिसकी वापस तबीयत बिगड़ी और 27 अक्टूबर को रतलाम के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां 5 नवम्बर की रात गोविंद की मृत्यु हो गई।

क्या कहते हैं
विद्याभूषण प्रसाद
उप अधीक्षक सर्किल जेल–
आरोपी गोविंद काफी समय से अस्वस्थ था जिसका उपचार चल रहा था मिर्गी के रोग से पीड़ित था,उपचार के दौरान उसका निधन हो गया,मामले की जांच न्यायिक दंडाधिकारी कपिल वर्मा करेंगे।