मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका: जमानत याचिका खारिज

995

मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका: जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है. शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सिसोदिया के खिलाफ आरोप काफी गंभीर हैं. उनका इस मामले में व्यवहार भी सही नहीं रहा है. वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. इनके पास 18 विभाग रहे हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसलिए उनको अभी जमानत नहीं दी जा सकती.