

Demand for Head Constable : नाईट क्लब संचालिका युवती पर विजय नगर थाने के हेडकांस्टेबल की बुरी नजर, युवती का आरोप!
ACP का कहना है शिकायत नहीं मिली, जबकि युवती ने कहा कि उसने शिकायत की!
Indore : विजय नगर इलाके के एक नाईट क्लब की संवहालिक ने क्षेत्र के पुलिस थाने के एक हैडकांस्टेबल पर दबाव बनाकर संबंध बनाने का आरोप लगाया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने अपने एक दोस्त के जरिये क्लब में रुपए लगवाकर जबरदस्ती क्लब में पार्टनरशिप भी लेकर उस पर दबाव डाला। अब उस पर दबाव बनाकर उसे पब का संचालन करने से रोका जा रहा है।
इस नाईट क्लब की मालकिन जो एक युवती है उसने विजयनगर थाने में पदस्थ हेडकांस्टेबल अमित अग्रवाल पर यह आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि अमित अग्रवाल उसे क्लब संचालन करने देने के बदले संबंध बनाने का लगातार दबाव बना रहा है। जब उसने कॉन्स्टेबल अमित अग्रवाल की मांग पूरी करने से मना कर दिया तो उसे अलग-अलग तरह से परेशान किया जाने लगा।
क्या थी घटना, जिससे विवाद पनपा
युवती के मुताबिक वह क्लब के स्टाफ की दिसंबर महीने की सैलरी नहीं दे सकी थी। स्टाफ में से किसी कर्मचारियों ने विजय नगर थाने में इस बात की शिकायत कर दी। इसके बाद आरोपी हेडकांस्टेबल अमित अग्रवाल ने उसे थाने पर बुलाया था। इस बीच अमित अग्रवाल ने दबाव बनाकर अपने दोस्त गौरव मेहता को पार्टनर बनवाकर अपने पैसे क्लब में इन्वेस्ट करवा दिए। इसके बाद कर्मचारियों को सैलरी बांटने वह खुद क्लब में पहुंचा। युवती का आरोप है कि इसके बाद से अमित उसे मिलने के लिए कभी कॉफी शॉप पर बुलाता कभी होटल में चलने को कहता। कुछ दिन पहले तो उसने युवती को रात 1 बजे मिलने के लिए कॉल कर दिया। जब वह उससे मिलने नहीं गई, तो अमित अग्रवाल ने खुद खड़े रहकर उसके क्लब पर ताला लगवाया।
विजयनगर इलाके के एसीपी आदित्य पटले ने इस मामले में बताया कि पुलिस को अभी लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन, जानकारी के आधार पर हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी। अगर कोई साक्ष्य सामने आएगा तो हम निश्चित कार्रवाई करेंगे और एक्शन लेंगे। उन्होंने बताया कि हर तरह से मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई ठोस बात सामने आती है तो एक्शन लेंगे। उन्होंने बताया कि अभी युवती ने आरोप लगाए हैं, उनके आरोपों को गंभीरता से लेते हुए हम जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा। जबकि, युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही है।