Demand to Find Wife in Jansunwai : शादी के 5 महीने बाद सब्जी वाले की खूबसूरत पत्नी गायब, तख्ती लेकर जनसुनवाई में पहुंचा!

723

Demand to Find Wife in Jansunwai : शादी के 5 महीने बाद सब्जी वाले की खूबसूरत पत्नी गायब, तख्ती लेकर जनसुनवाई में पहुंचा!

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुआ था प्यार, भागकर शादी की, लड़की के घर वालों को शादी मंजूर नहीं!

Harda : यहां जनसुनवाई में एक युवक अपनी लापता पत्नी की तलाश में हाथ में तख्ती लेकर पहुंचा। युवक ने ससुराल वालों पर पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया। लेकिन, दो महीने बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी। उसने हाथ में एक तख्ती ले रखी थी, जिसमें लिखा था ‘कोई मदद करो मेरी पत्नी दो महीने से लापता है!’ पति ने आरोप लगाया कि पत्नी के घर वालों ने उसकी पत्नी का किडनैप किया है।

हाथ में तख्ती लिए इस युवक का नाम धर्मेन्द्र नागराज है। वो हरदा जिले का रहने वाला है और सब्जी बेचता है। धर्मेन्द्र का कहना है कि करीब दो महीने पहले उसकी पत्नी का किडनैप हो गया है। इसका शक उसे परिवारवालों पर है। अब हाथ में तख्ती पकड़े धर्मेन्द्र अपनी खोई हुई पत्नी की तलाश कर रहा है।

धर्मेन्द्र ने कहा उसने इंदौर के सिमरोल गांव की रहने वाली यशस्वी से 5 महीने पहले लव मैरिज की थी। उसने कहा कि इस कारण लड़की के घर वाले गुस्से में थे और पत्नी को घर लेकर जाने की धमकी दे रहे थे। जनसुनवाई में पत्नी के गायब होने को लेकर धर्मेन्द्र ने कलेक्टर के पास आवेदन दिया।

इसमें धर्मेंद्र ने कहा कि 21 फरवरी के दिन सुबह 9 बजे के करीब कुछ लोग गाड़ी से आए और उसकी पत्नी को किडनैप कर अपने साथ लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने थाने में पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसको लेकर उसने सीएम हेल्पलाइन और एसपी के कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात

धर्मेन्द्र के मुताबिक दोनों की मुलाकात लगभग 5 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। कुछ समय बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों घर से भाग गए और आर्य समाज मंदिर में उन्होंने शादी कर ली। इस दौरान उनका जीवन अच्छे से बीत रहा था। लेकिन, अचानक 2 महीने पहले उनकी पत्नी किडनैप हो गई। उनका आरोप है कि अब पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। वहीं, पुलिस के अनुसार युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है।

पत्नी ने मैसेज में दी जानकारी

पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी यशस्वी जहां भी है, वह परेशान है। उसने दावा किया कि 24 फरवरी की रात 1 बजे उसको एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला था, जो यशस्वी का था। मैसेज में उसने लिखा कि मुझे लेने आ जाओ, ये लोग मुझे घर से उठा लाए हैं। मैसेज में यशस्वी ने घर का पता भी बताया और चेतावनी देते हुए कहा कि अकेले मत आना, पुलिस के साथ आना, क्योंकि ये गुंडे लोग हैं। उसने यह भी कहा कि सुबह 9 बजे तक उसकी दूसरी शादी कर देंगे और धर्मेंद्र को किसी झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे।

ससुराल के लोग थे नाराज

पीड़ित का कहना है कि प्रेम विवाह से ससुराल के लोग नाराज थे। इसलिए उसे ससुराल वालों पर किडनैपिंग का शक है। इस मामले में उसने छीपाबड थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लेकिन, अभी तक पुलिस विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। युवक का कहना है कि वह पहले भी जनसुनवाई में आवेदन कर चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।