

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच POK में आपातकाल जैसे हालात, पर्यटकों की एंट्री पर रोक और मदरसे हुए खाली |
नई दिल्ली । पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 1000 से अधिक मदरसे कम से कम 10 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह घोषणा की। विश्वसनीय सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि भारत की तरफ से हमले के डर की वजह से पीओके में स्थित मदरसों को बंद कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में हडकंप मच गया है। PoK के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर-उल-हक़ ने बताया कि PoK में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते है। जिस वजह से पूरे इलाके में आपातकाल लागू हो सकता है।
PoK में हालात इतने बिगड़ चुके है कि इलाके के सभी धार्मिक मदरसों को बंद करने का आदेश दे दिया है। साथ ही पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई हैं।
PoK में आपातकाल जैसी स्थिति
22अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26मासूम लोगों की जान चली गई। भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कड़े फैसले ले रही है। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 8दिनों से पाकिस्तान पीओके और उसके आसपास के इलाकों में गोलीबारी कर रहा है। ऐसे में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भी हलचल बढ़ चुकी है। PoK में आपातकाल जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
वहीं, PoK सरकार का कहना है कि PoK में बिगड़ते हालात को देखते हुए आपातकाल लागू किया जा सकता है। PoK सरकार ने दावा किया है कि आपातकाल लागू करने से पहले जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आपातकाल की स्थिति के लिए हमने भोजन और दवाओं का इंतजाम कर लिया है।