Kareena Kapoor In Waves 2025: फ्रेंच शिफॉन साड़ी में Kareena का राजसी लुक देख उन्हें कमेंट्स मिली ‘ये तो फिर से जवान हो गई ‘!

608

Kareena Kapoor In Waves 2025:फ्रेंच शिफॉन साड़ी में  Kareena का राजसी लुक देख उन्हें कमेंट्स मिली ‘ये तो फिर से जवान हो गई’!

                        14 लाख 80 हजार रुपये की वॉच पहने नजर आयी करीना 

करीना  कपूर कहीं जाए और अपनी बातों के साथ ही कपड़ों के चलते चर्चा में न आए, ऐसे कभी हो सकता है भला। तभी तो जब वह वेव समिट के लिए पहुंचीं, तो साड़ी में उनका सादगी भरा रूप देखकर सब लट्टू हो गए। लेकिन, उससे भी ज्यादा उनकी घड़ी की कीमत सबका ध्यान खींच ले गई।

मिनिमल जूलरी लगी क्लासी

बेबो जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, सबकी नजरें उन पर जाकर ही ठहर जाती है। और, भला ऐसा हो भी क्यों न, हसीना खुद को स्टाइल जो इतने शानदार ढंग से करती हैं। वहीं, ऐसे ही कुछ अब वेव समिट 2025 में भी देखने को मिला। जहां वह पैनल डिस्कशन के लिए पहुंचीं, लेकिन बातों से ज्यादा साड़ी में उनका नवावी रौब दिखा। जहां उनका अंदाज लोगों का दिल चुरा ले गया।

 

navbharat times 120821822

करीना ने अपनी साड़ी को ओपन पल्लू के साथ पारंपरिक तरीके से ड्रैप किया। जिस पर बना फ्लोरल प्रिंट इसकी खूबसूरत को बढ़ा रहा है। वहीं, मॉर्डन लुक को क्लासिक ओल्ड स्कूल वाइब्स देने के लिए वह मैचिंग प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। जिसकी डीप वी नेकलाइन उनके लुक को और एन्हांस कर रही हैं।ऐसे में करीना के इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते ही फैंस में उनकी तारीफ करने की होड़ सी लग गई।
कोई उनका फूलों वाली साड़ी की तारीफ कर रहा है, तो किसी को उनकी खूबसूरत देख यकीन ही नहीं हो रहा कि वह 44 साल की हैं। उनका कहना है कि वह तो फिर से जवान हो रही हैं। वहीं, इस सबके बीच जब लोगों की नजरें उनकी घड़ी पर पड़ी, तो उससे ही देखते रह गए। जिसकी कीमत हजारों की कीमत वाली साड़ी से बहुत ज्यादा है।
इस इवेंट के लिए करीना ने डिजाइन लेबल Atelier Shikaarbagh की कस्टम फ्रेंच शिफॉन साड़ी को सेलेक्ट किया। जिसकी कीमत ब्रांड की वेबसाइट पर 26,500 रुपये दी गई है। जिस पर ढेर सारे कलर के साथ फ्लोरल पैटर्न बनाया गया। जिसमें पीकॉक ब्लू से लेकर रूबी रेड, एम्रल्ड ग्रीनस और स्पिनल पिंक कलर्स ऐड किए गए। इस साडी में करीना बेजोड़ सुंदरी लग रही थी ,उनका रूप निखर कर सामने आया।
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी नयार ने करीना को कॉम्प्लिमेंट करती साड़ी तो पहनी दी, लेकिन साथ में उन्होंने जो जूलरी सेलेक्ट की, वो परफेक्ट साबित हुई। यहां हसीना अनायम फाइन ज्वेल्स के पर्ल स्टड ईयररिंग्स पहने नजर आईं। जिनता ही उनके लुक को सुंदर दिखाने के लिए काफी रहा और उन्होंने साड़ी को हाइलाइट होने दिया। ऐसे में करीना का शाही वाइब्स देता देसी लुक बढ़िया लगा।

14 लाख 80 हजार रुपये की वॉच पहने नजर आयी करीना 

लाखों की घड़ी पहने आईं नजर

करीना के लुक में उनकी घड़ी सबका ध्यान खींच ले गई। देखने में तो रोज गोल्ड डायल और ब्लैक बैंड वाली घड़ी सिंपल- सी लग रही है, लेकिन इसकी कीमत लाखों में है। दरअसल, करीना Jaeger LeCoultre की Reverso Classic Monoface वॉच पहने नजर आ रही हैं। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 14 लाख 80 हजार रुपये दी गई है।

Indian Idol-15 Winner : ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी मानसी घोष ने जीती, मिले ₹25 लाख और कार! 

आखिर में जब बारी लुक को हेयर और मेकअप के साथ फाइनल टच देने की आई, तो करीना कुछ भी ओवर द टॉप करने से बचीं। उन्होंने अपने बालों को हाफ पिनअप करके ओपन रखा, तो आंखों को काजल, आईलाइनर और ब्राउन शेड आईशैडो लगाकर थोड़ा ड्रामेटिक टच दिया। जहां ग्लॉसी न्यूड लिप्स और ब्लश्ड चीक्स उनके लुक को निखार गए। ऐसे में करीना सिर से पांव तक फैशनेबल लगीं।

इस तरह दिया फाइनल टच

Athiya Shetty ने बेबी बम्प के फोटो शेयर किये,हसबैंड केएल राहुल के साथ पोज देती नजर आई !