महू में आदिवासी युवती की मौत के बाद प्रदर्शन, एक युवक की मौत,थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल,धारा 144 लागू

स्थिति नियंत्रण में,दोपहर में पहुंचेगा कांग्रेस का जांच दल

1156

महू में आदिवासी युवती की मौत के बाद प्रदर्शन, एक युवक की मौत,थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल,धारा 144 लागू

घटना स्थल से दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट 

Mhow: इंदौर जिले के महू में कल आदिवासी की संदिग्ध मौत के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है। महू के ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।

कल रात महू के थाना बडगोंदा, महू तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक आदिवासी युवती कविता पिता पाचीलाल निवासी धामनोद की महू गवली पलासिया में संदिग्ध मौत के बाद आदिवासियों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने अनेक विसंगतियां पैदा कर दी है। बीती रात आदिवासियों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और गोफन के साथ पथराव किया। जिसके फलस्वरूप पुलिस को अश्रु गैस के गोले छोड़ने पड़े और गोली चालन करना पड़ा था ।

IMG 20230316 WA0040

घटना कल दिनांक 16 मार्च की है जिसे लेकर रात भर पुलिस को आदिवासियों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा। कुल 6 पुलिसकर्मी थाना प्रभारी सहित घायल हुए हैं, जबकि एक आदिवासी की मौत हो गई और एक अन्य आदिवासी के जांघ में गोली लगी है। इसे लेकर आदिवासियों में और गुस्सा भर गया है।

जिला प्रशासन ने महू शहर को छोड़कर आसपास के सभी एरिया को पुलिस छावनी बना दी है। गवली पलासिया में भी फोर्स लगाया गया है जो आरोपी यदुनंदन पाटीदार का गांव है।इसके अलावा बडगोंदा थाने की पुलिस चौकी मुख्य घटनास्थल पर भी पुलिस बल रखा गया है।

IMG 20230316 WA0038

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनावी साल में प्रदेश कांग्रेस अभी इसे मुद्दा बनाने जा रही है। बताया जाता है कि आदिवासी नेता पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया समेत कई नेता भोपाल से महू की ओर निकल पड़े हैं और संभावना है दोपहर में कांग्रेस आंदोलन का रूप लेकर न्यायिक जांच की मांग कर सकती है।

महू के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी युवती की मौत के बाद आदिवासी न्याय मांगने थाने पहुंचे थे यदि उनकी उसी समय सुन ली जाती तो इतनी उग्र स्थिति नहीं होती। अभी भी मामले में पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग हम करते हैं और इसीलिए प्रदेश कांग्रेस का एक दल महू पहुंच रहा है जो महू पहुंचने के बाद ही मामले में अगले स्टेप का निर्णय लिया जाएगा। बहरहाल महू में ग्रामीण पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं और पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात है। महू में धारा 144 लागू कर दी गई है।

IMG 20230316 WA0042 1

इंदौर जोन के आईजी राकेश गुप्ता घटना स्थल पर मौजूद है। एसपी ग्रामीण और अन्य अधिकारियों के साथ लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।