Dewas News: दो सगे भाइयों ने एक साथ सरकारी सेवा में चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया, खुशी की लहर

276

Dewas News: दो सगे भाइयों ने एक साथ सरकारी सेवा में चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया, खुशी की लहर

देवास। जिले के छोटे से गांव ढकनीपुर के दो सगे भाइयों ने सरकारी सेवाओं में चयनित होकर पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है। इनकी मेहनत और लगन ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव को गर्व का अहसास कराया है।

बड़े भाई यशीर धाकड़ का चयन एमपीपीएससी परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है, जबकि छोटे भाई ट्रिवि धाकड़ ने एसएससी के जरिए ऑडिटर पद हासिल किया है। दोनों भाइयों की सफलता पर गांव में जश्न का माहौल है- माता-पिता, शिक्षक और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खास बात यह रही कि दोनों ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि सेल्फ स्टडी से ही यह मुकाम हासिल किया। यह सफलता ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा है कि लगन और मेहनत से हर सपना पूरा किया जा सकता है।