DFO रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगे थे 3 लाख रुपये

667
DFO रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगे थे 3 लाख रुपये

DFO रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगे थे 3 लाख रुपये

रियाणा के चरखी दादरी में डीएफओ (डिविजनल फोरेस्ट अधिकारी) दलीप सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो और मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की संयुक्त टीम ने तीन लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है। टीम ने उनके कार्यालय से महज 10 कदम दूर सरकारी आवास से घूस राशि बरामद की है।

एंटी करप्शन ब्यूरो डीएसपी सुमित कुमार और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता डीएसपी संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि डीएफओ दलीप सिंह ने ठेकेदार संदीप से बकाया राशि का भुगतान करने और उसकी एजेंसी को ब्लैक लिस्ट से हटाने की एवज में तीन लाख रुपये की डिमांड की थी। इसके बाद ठेकेदार संदीप ने इसकी लिखित शिकायत उन्हें सौंपी।

AR Rehman ने सर्जन एसोसिएशन को भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस, दिया 15 दिनों का अल्‍टीमेटम 

 

डीएसपी सुमित कुमार और संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को ठेकेदार संदीप कुमार तीन लाख रुपये लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंचा। इसके बाद डीएफओ दलीप सिंह उसे अपने सरकारी आवास पर ले गए और वहां उनसे घूस राशि ली।

इधर, ठेकेदार से इशारा मिलते ही संयुक्त टीम डीएफओ के सरकारी आवास पर पहुंच गई और वहां से रिश्वत राशि बरामद कर ली। एंटी करप्शन ब्यूरो डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि डीएफओ से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।

ठेकेदार ने इस संबंध में लिखित शिकायत दी थी जिसके आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और एंटी करप्शन ब्यूरो की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। दादरी डीएफओ के सरकारी आवास से घूस राशि बरामद कर ली गई है।

शहडोल कमिश्नर का भोपाल तबादला 

Kissa-A-IAS: 15 सालों में 32 फिल्मों में अभिनय लेकिन बनी IAS अफसर