

Dhar Excited on Pravesh Verma’s Victory : दिल्ली चुनाव में प्रवेश वर्मा की जीत पर धार में उत्साह का माहौल क्यों!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : दिल्ली विधानसभा चुनाव से मध्यप्रदेश के धार शहर का कोई सीधा संबंध भले न हों, पर नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की जीत ने यहां उत्साह का माहौल बना दिया। क्योंकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा और धार की भाजपा विधायक नीना वर्मा के दामाद हैं।
विक्रम वर्मा और नीना वर्मा की बड़ी बेटी रिंकू से प्रवेश वर्मा की शादी हुई है। प्रवेश वर्मा के जीतने पर भाजपा कार्यकर्ता विक्रम वर्मा-नीना वर्मा के निवास पर पहुंचे और अपनी खुशी का जमकर इजहार किया। आतिशबाजी, ढोल ढमाके एवं मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई।
प्रवेश वर्मा धार के दामाद है और वे नीना वर्मा के चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए आते रहे हैं। धार के कई कार्यकर्ताओं से उनका सीधा संपर्क रहा है। धार से बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंचकर प्रचार में हिस्सा लिया। उनकी जीत पर कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर खुशियां मनाई।