
Dhar Imambada Case : इमामबाड़ा मामले में मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली,अब निचली अदालत में जाएंगे!
New Delhi : यहां के इमामबाड़ा को हाई कोर्ट के आदेश पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने खाली करवाकर अपने कब्जे में ले लिया था। इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई 22 अगस्त को होना थी, पर मुस्लिम पक्ष ने इसे वापस ले लिया।

बताया गया कि इस मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका (SLP) को शुक्रवार को वापस ले लिया। जानकारी के अनुसार यह याचिका कमिश्नर कार्यालय के आदेश आने से पहले दाखिल की गई थी। लेकिन, आदेश आने के बाद मुस्लिम संगठन के पास निचली अदालत जाने का रास्ता खुल गया। इस वजह से मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट लगाई याचिका को वापस ले लिया।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को ‘वापस ली गई’ मानते हुए खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सभी तर्क पक्षकारों के लिए खुले रहेंगे। इसके तहत दोनों पक्ष अपने-अपने दावों के समर्थन में प्रासंगिक साक्ष्य निचली अदालत में पेश कर सकेंगे। यानी अब इमामबाड़े से जुड़ा यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट नहीं, बल्कि निचली अदालत में सुना जाएगा।





