Dhar News: 11 वर्षीय नन्हे बालक ने कला समर्पित कर लताजी को अलग अंदाज में दी श्रद्धांजलि

833

धार: शहर के 11 वर्षीय नन्हें बालक आरव नायक ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 latag

नन्हे आरव ने 11 हजार स्टील के टुकड़ों से यह मोजेक आर्ट से लता मंगेशकर जी का पोट्रेट 2 दिन में तैयार किया। पूर्व में भी वह नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनका पोट्रेट बना चुके हैं।

modi ji

एक और पूरे देश में भारत रत्न लता मंगेशकर को हर कोई अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है वहां इस 11 वर्षीय नन्हे आरव में अपनी कला समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बाइट- आरव नायक