गुरु से आशीर्वाद लेने भोपाल पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वरधाम)

444

गुरु से आशीर्वाद लेने भोपाल पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वरधाम)

भोपाल। सुप्रसिद्ध दो कथा वाचक व संतों का मिलन राजधानी भोपाल में होने जा रहा है। इसके लिए बागेश्वरधाम से धीरेंद्र शास्त्री भोपाल पहुंच रहे हैं। दरअसल भोपाल के भेल दशहरा मैदान में इन दिनों जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के मुख से राम कथा का वाचन किया जा रहा है, जिसका समापन 31 जनवरी को होगा। बादें कि कथा वाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज और बागेश्वरधाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री के बीच गुरु – शिष्य का संबंध है। इसलिए धीरेंद्र शास्त्री अपने गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए राजधानी पधार रहे हैं।
इसको लेकर भोजपाल समिति द्वारा तैयारियां भी शुरु कर दी गर्इं हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील यादव का कहना है कि 31 जनवरी को बागेश्वरधाम धीरेंद्र शास्त्री के आने की सूचना मिली है। वह अपने गुरुजी से मिलने के लिए आ रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे थे इसके बाद वह खासे चर्चा में आ गए थे, हांलाकि उन्हें इस मामले में क्लीनचिट मिल गई है।