इस सेलिब्रिटी के के घर लगी हीरों से जड़ी नेमप्लेट

758
हीरों से जड़ी नेमप्लेट

इस सेलिब्रिटी के के घर लगी हीरों से जड़ी नेमप्लेट

शाहरुख खान के आलिशान घर जिसे सभी मन्नत के नाम से जानते है में एक बड़ा बदलाव किया गया है। जी हां, किंग खान के मन्नत में लगी खूबसूरत नेमप्लेट आते जाते लोगों का ध्यान खींच रही है।

6ca6ebb4f25694f75452b6a3adef2714aea2c698b14d56e3664a83d7febbedd2 1

अपने घर की बालकनी से अक्सर अपने प्रशंसकों कोअपनी झलक दिखाने वाले अभिनेता ने अपने घर के बाहर हीरों से जड़ी नेमप्लेट लगा दी है, जो की बेहद खूबसूरत लग रही है। शाहरुख के फैंस को घर के बाहर इकट्ठा होते देखा गया और उन्हे नेमप्लेट के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया। शाहरुख के फैन क्लब ने इस नई शानदार नेमप्लेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जो की अब खूब वायरल हो रही हैं।

हीरों से जड़ी नेमप्लेट

तस्वीरों में बायीं तरफ ‘मन्नत’ और दायीं तरफ ‘लैंडसेंड’ लिखे दो डायमंड नेमप्लेट देखे जा सकते हैं। पहले, यह एक ब्लैकबोर्ड था जिस पर मन्नत लैंडसेंड उभरा हुआ था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएंगे। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।