Different Police Officer : चार गरीब बच्चों को इस TI ने जूते पहनाकर शहर का दिल जीता!

पथसंचलन में इन बच्चों को नंगे पैर देखा तो सबको जूते की दुकान पर ले गए!

1171

Indore : आजकल इंदौर के एक टीआई को लेकर माहौल गरम है। क्राइम ब्रांच के TI धनेंद्र सिंह भदौरिया ने वसूलीबाजी में इतना तूफान मचा रखा था कि CM को दखल देकर कार्रवाई करवाना पड़ी। पर, इंदौर का हर TI उनकी तरह नहीं होता। जूनी इंदौर के TI ने जो आज जो किया उसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

आज नवग्रह मंदिर मैं पथ संचलन के दौरान थाना प्रभारी थाना जुनी इंदौर योगेश सिंह तोमर की ड्यूटी थी। डयूटी के दौरान पथ संचलन में उन्होंने चार बाल स्वयंसेवकों को नंगे पैर कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन में शामिल होते देखा। ये बच्चे दिखने में काफी गरीब लग रहे थे। पथ संचलन समाप्त होने के बाद TI योगेश सिंह तोमर ने उन बाल स्वयंसेवकों को बुलाकर पूछा गया कि बच्चों आपने जूते क्यों नहीं पहने, तो उन्होंने बताया कि हमारे पास जूते नहीं है। इस पर TI ने चारों बच्चों को अपनी गाड़ी से बैठाकर जूतों की दुकान पर ले गए। यहां उनकी अपनी पसंद के जूते मोज़े दिलवाए। सभी बच्चे बहुत खुश हुए और जाते-जाते बच्चों ने मुस्कुराकर उन्हें जय हिंद सर भी कहा!

WhatsApp Image 2022 10 09 at 11.20.06 PM 1

TI तोमर ने उन बच्चों को यह भरोसा भी दिलाया कि जब जरूरत हो वे उनके पास निसंकोच आ सकते हैं। अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कभी भी कोई भी मदद चाहिए तो निसंकोच मांग सकते हैं। TI तोमर के इस काम की पूरे शहर में प्रशंसा हो रही है। ऐसे समय में, जब पुलिस के ऊपर जनता को परेशान करने और वसूली के आरोप लगते हैं, कम से कम कुछ पुलिस के चेहरे ऐसे भी हैं जो पुलिस को मानवीय तो बनाते ही हैं।