DIG, DM-SP Dances : पुलिस होली मिलन समारोह में मातहतों के साथ DIG, DM-SP जमकर थिरके!

594

DIG, DM-SP Dances : पुलिस होली मिलन समारोह में मातहतों के साथ DIG, DM-SP जमकर थिरके!

IMG 20250316 WA0028

Ratlam : शनिवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिले में होली मिलन समारोह आयोजित किया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली, किसी ने गाना गाकर तो किसी ठूमके लगाकर माहौल को खुशनुमा रंग में तब्दील कर दिया।

रतलाम एसपी कार्यालय परिसर में डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार ने अपने मातहतों के साथ जमकर रंग बरसाए और गानों पर झूमते-नाचते हुए ठूमके लगाएं। लगभग 3 घंटे से अधिक समय तक पुलिस ने होली खेलकर खुशियां बांटी, एएसपी राकेश खाखा ने धर्मपत्नी टीना खाका के साथ गानों पर झूमते हुए वाह-वाही बटोरी।

इसके साथ ही जिले के आलोट थाने पर थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने होली खेलकर खुशियां बांटी!