

DIG, DM-SP Dances : पुलिस होली मिलन समारोह में मातहतों के साथ DIG, DM-SP जमकर थिरके!
Ratlam : शनिवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिले में होली मिलन समारोह आयोजित किया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली, किसी ने गाना गाकर तो किसी ठूमके लगाकर माहौल को खुशनुमा रंग में तब्दील कर दिया।
Video Player
00:00
00:00
रतलाम एसपी कार्यालय परिसर में डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार ने अपने मातहतों के साथ जमकर रंग बरसाए और गानों पर झूमते-नाचते हुए ठूमके लगाएं। लगभग 3 घंटे से अधिक समय तक पुलिस ने होली खेलकर खुशियां बांटी, एएसपी राकेश खाखा ने धर्मपत्नी टीना खाका के साथ गानों पर झूमते हुए वाह-वाही बटोरी।
Video Player
00:00
00:00
इसके साथ ही जिले के आलोट थाने पर थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने होली खेलकर खुशियां बांटी!