Digital Arrest Case : 85 साल की महिला को 36 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर मांगे 1 करोड़ रु 

बच्चों को फंसाने की धमकी, जेट एयरवेज के नरेश गोयल के केस में संदिग्ध बताया  

404

Digital Arrest Case : 85 साल की महिला को 36 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर मांगे 1 करोड़ रु 

Indore : शहर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट की सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां यशवंत निवास रोड निवासी चिपलूनकर फैमिली की 85 साल रिटायर्ड शिक्षिका को साइबर ठगों ने 36 घंटे तक वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस दौरान उनसे 1 करोड़ 2 लाख रुपए की मांग की गई और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी।

ठग खुद को ट्राई, आरबीआई, मुंबई पुलिस और सीबीआई का अफसर बताकर लगातार धमकाते रहे। उन्होंने बुजुर्ग महिला को बताया कि वे जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के केस में संदिग्ध हैं और 267 एफआईआर उनके खिलाफ दर्ज की जा सकती हैं। साथ ही कहा गया कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो उनके बच्चों पर भी केस हो सकता है।

घबराई महिला इस झांसे में आकर बैंक में अपनी एफडी तुड़वाने पहुंची। वहां बैंक मैनेजर को महिला के व्यवहार पर शक हुआ। जब उन्होंने बातचीत की,तो पूरा मामला सामने आया। बैंक प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और महिला को ठगी से बचा लिया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच के ए-डीसीपी राजेश दंडोतिया पहुंचे और पूरे मामले को समझा और महिला को भी समझाया। महिला ने बताया कि ठग लगातार भावनात्मक बातें करते रहे और खुद को उनका हितैषी बताते हुए विश्वास में लेने की कोशिश करते रहे।

परिवार इस घटना से स्तब्ध और डरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह साइबर ठगी का एक नया ट्रेंड है जिसे डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है। इसमें पीड़ित को मानसिक दबाव में रखकर लंबे समय तक वीडियो कॉल पर रखा जाता है और भय दिखाकर बड़ी रकम ऐंठने की कोशिश की जाती है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे कॉल आने पर सतर्क रहें और तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराएं।