Disabled Polling Officer : दिव्यांग मतदान कर्मियों को तिलक लगाकर रवाना किया! 

201

Disabled Polling Officer : दिव्यांग मतदान कर्मियों को तिलक लगाकर रवानाdisabledp किया!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : धार-महू लोकसभा सीट के लिए कल होने वाले मतदान को लेकर आज मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर निकल पड़े। इस दौरान चुनाव का एक खुबसूरत दृश्य देखने को मिला। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह ने दिव्यांग मतदान कर्मियों का तिलक लगाकर और माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद उन्हें मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।

एसडीएम रोशनी पाटीदार ने कहा कि ये धार जिले में नवाचार है। जैसे आयोग के निर्देश है, यदि दिव्यांग व्यक्ति शासकीय सेवा में है और यदि चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं तो उनकी इच्छा पर वे भाग ले सकते हैं। इसके लिए चार लोगों ने सहमति दी कि हम भी चुनाव कार्य में अपनी सहभागिता दर्शाएंगे। इन चारों को हमने पीठासीन अधिकारी पी1, पी2 और पी3 पर नियुक्त किया और एक दिव्यांग बूथ बनाया है।

पूरी निर्वाचन प्रक्रिया यही चारों सम्पादित करेंगे। बहुत ही गर्व और खुशी की बात है कि जहां एक तरफ लोग ड्यूटी कैंसिल कराने के लिए कोशिश करते है और तरह-तरह के बहाने बनाते है। वहीं ऐसे लोग आगे आकर कहते है कि हमारी बूथ पर ड्यूटी लगाई जाए तो यह बहुत ही सराहनीय है।