
Disco at Police Station: दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए होटल बन गया थाना, SP ने थाना प्रभारी सहित स्टाफ को किया लाइन हाजिर
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
पन्ना जिले की धरमपुर पुलिस स्टेशन में दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए, थाना होटल में तब्दील हो गया और पुलिस कर्मियों के द्वारा नशे में धुत होकर ‘पीले पीले ओ मोरे राजा पीले पीले ओ मोर जानू’ जैसे गानों पर ठुमके लगाए।




थाने से फूहड़ता भरे वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना साइन कृष्ण थोटा के द्वारा तत्काल ही कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ को सौंपी।





