Dispute in Pub, Matter Complicated : पब में युवती को छूने पर विवाद, सेना के जवान और युवक भिड़े!

सेना ने पुलिस से झगड़े के फुटेज मंगाए, पब संचालक और युवक-युवतियां ने रिपोर्ट नहीं की!

688

Dispute in Pub, Matter Complicated : पब में युवती को छूने पर विवाद, सेना के जवान और युवक भिड़े!

Indore : विजयनगर क्षेत्र के ‘द मिथ्या पब’ में शनिवार देर रात पार्टी कर रहे कुछ आर्मी के जवान और युवक आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी की गई। तोड़फोड़ और घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी बेबस नजर आई। अब सेना के अधिकारियों ने घटना की फुटेज मंगाई तो इससे डरकर क्लब संचालक और झगड़ने वाले युवक रविवार को रिपोर्ट करने से पीछे हट गए। उधर सेना के अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया और फुटेज मांगे हैं।

यह विवाद पब में आई युवती को एक जवान का हाथ लगाने से शुरू हुआ था। इसके बाद युवती के साथ के युवकों ने हाथापाई की जिसमें एक जवान घायल हुआ, लेकिन उसने मेडिकल परीक्षण नहीं कराया। घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिथ्या क्लब में में कुछ युवतियां अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थी।

इस दौरान आर्मी के कुछ ट्रेनी जवान भी पार्टी कर रहे थे। सभी एक साथ डांस कर रहे थे, तभी अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही युवती ने अभद्रता का आरोप लगाया। इसके बाद युवती के साथ आए युवकों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद कहासुनी के बाद हाथापाई तक पहुंच गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन क्लब के बाहर ही खड़ी रही। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस के सामने की पिटाई
शुरूआत में युवकों ने जवान से मारपीट की, जिसमें जवान घायल हो गया। इसके बाद विवाद शांत हो गया। लेकिन बाद में जवान के कुछ साथी क्लब के बाहर एकत्र हो गए और युवक-युवतियों की पुलिस के सामने पिटाई कर दी। विवाद के कुछ देर बाद युवती और उसक दोस्त थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

WhatsApp Image 2024 01 29 at 8.17.49 PM

पुलिस ने सभी फुटेज आर्मी अफसरों को उपलब्ध कराए हैं। सेना के जवानों का नाम सुनकर युवक-युवतियों और पब संचालक ने डरकर शिकायत दर्ज नहीं कराई। संचालक का कहना है कि सेना के जवान इंदौर में कई बार थानों में घुसकर पुलिस को पीट चुके हैं। ऐसे में हमने कार्रवाई की मांग की तो हमें ही नुकसान उठाना पड़ेगा। जैसे ही युवक-युवतियों को पता चला कि मारपीट करने वाले सेना के जवान हैं, तो वे रविवार को एफआईआर दर्ज कराने नहीं पहुंची। पब के संचालक ने भी पुलिस को फुटेज तो उपलब्ध करा दिए। लेकिन थाने आकर कार्रवाई की मांग नहीं की।

पार्टी करने वाले जवानों की डिटेल मांगी
विजय नगर में रात में हुए विवाद के बाद सुबह तक जानकारी महू आर्मी के अफसरों तक पहुंची। उन्होंने इंदौर पुलिस से संपर्क कर विवाद की जानकारी और फुटेज मांगे। अफसरों ने इंदौर आकर पार्टी करने वाले सभी जवानों की डिटेल भी मांगी है। इधर, इंदौर पुलिस ने भी कार्रवाई की बात कही है। टीआई के मुताबिक इंदौर पुलिस महू आर्मी अफसरों से संपर्क में है।

सभी पब को कलेक्टर की हिदायत
पबों में आए दिन हो रहे विवादों के बाद कलेक्टर आशीष ने पब और बार संचालकों को चेतावनी दी है कि देर रात तक खुले रहने वाले पबों पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। कलेक्टर ने पब और बार संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विजय नगर टीआई सीबी सिंह ने बताया कि ‘द मिथ्या पब’ के सीसीटीवी से पुलिस ने विवाद के फुटेज निकाले हैं। इसमें जवानों द्वारा ही आगे जाकर विवाद की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि सेना के एक जवान ने कांच की बोतल उठाई। युवक को मारने पर वह दूसरे जवान को ही लग गई। इस घटनाक्रम को जवानों ने पब में मौजूद युवक-युवतियों पर मढ़ दिया।