जिला पुलिस द्वारा फायरिंग रेंज में दक्षता परीक्षण व शस्त्र चालन अभ्यास किया – SP ने भी निशाना साधा

149

जिला पुलिस द्वारा फायरिंग रेंज में दक्षता परीक्षण व शस्त्र चालन अभ्यास किया – SP ने भी निशाना साधा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। आज बुधवार को लगातार दूसरे दिन आगामी त्योहारों एवम जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी द्वारा फायरिंग रेंज रेवास देवड़ा मंदसौर पर शस्त्र चालन का अभ्यास किया गया।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 13.54.49

शस्त्र चालन अभ्यास में समस्त थानों एवम जिला पुलिस लाइन के 19 अधिकारी एवं 65 कर्मचारी इस प्रकार कुल 84 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा दूसरे दिन 45 अधिकारी एवं 121 कर्मचारी कुल 166 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा फायरिंग रेंज पर दक्षता परीक्षण हेतु शस्त्र चालन का अभ्यास किया गया।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 13.54.48

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा स्वयं भी फायरिंग रेंज पर उपस्थित होकर अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वयं भी शस्त्र चालन का अभ्यास किया ओर लक्ष्य पर निशाना भी साधा।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 13.54.49 1

पुलिस कप्तान श्री आनंद के मुताबिक यह शस्त्र अभ्यास फायरिंग रेंज पर आगामी 7 दिवस तक जारी रहेगा, जिसमें जिले के अन्य शेष अधिकारी/कर्मचारी अपनी शस्त्र चालन दक्षता का परीक्षण कर अभ्यास करेंगे।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 13.54.48 1

विशेष रूप से शस्त्रों से लक्ष्य संधान पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान केंद्रित किया गया ताकि आवश्यकता होने पर समय की चूक नहीं हो।

टारगेट पर फायरिंग करवाई गई और आवश्यक अनुसार सुधार कराया गया। कई जवानों को सुधार के निर्देश मिले तो कई को शाबाशी भी मिली।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 13.54.48 2

अधिकारी एवं कर्मचारियों में उत्सुकता देखी गई।

फायरिंग रेंज पर अभ्‍यास के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, डीएसपी महिला सेल सुश्री किरण चौहान, रक्षित निरीक्षक डॉ. कृष्णप्रताप तोमर, यातायात प्रभारी श्री मनोज कुमार सोलंकी, सूबेदार श्रीमती सुमित्रा सोलंकी, उप निरीक्षक आर्म्स महबूब खान एवम समस्त थानों के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 13.56.28