खाद्य सुरक्षा विभाग की संभागीय टीम ने मावा कोल्ड स्टोरेज पर किया निरीक्षण!

6 व्यापारियों का मिला 30 हजार किलो मावा, रतलाम, नागदा, महिदपुर के हैं व्यापारी!

2610

खाद्य सुरक्षा विभाग की संभागीय टीम ने मावा कोल्ड स्टोरेज पर किया निरीक्षण!

Ratlam : खाद्य सुरक्षा विभाग की संभागीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोल्ड स्टोरेज पर जांच के लिए पहुंची थी। टीम जब मनजीत कोल्ड स्टोरेज पर पहुंची तो अधिकारी हैरान रह गए, क्योंकि यहां व्यापारियों की मावे की टोकरियां एक स्थान पर एक-दूसरे के ऊपर रखी हुई मिलीं थी। जबकि नियमानुसार अलग-अलग अलमारियों में रखी होना चाहिए थी, इससे टीम को सैंपल लेने में भी दिक्कत आई और टोकरियां खोज कर सैंपल लेना पड़े, यही नहीं मावा की टोकरियों पर सिर्फ मार्का ही मिला। उन पर ना व्यापारियों के नाम अंकित थे और ना ही पता अंकित था, इस पर टीम के अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज संचालक सुभाषचंद्र सिसोदिया पर नाराजगी जताते हुए हिदायत देते हुए कहा कि आगे से यह स्थिति नहीं मिलनी चाहिए नहीं तो कोल्ड स्टोरेज सील कर देंगे।

IMG 20240210 WA0042

टीम में यहां वीके सुपर, लाला एसएस, एएम, डीएम मार्का लगी टोकरियों से सैंपल लिए। जांच के दौरान कोल्ड स्टोरेज में 1200 टोकरियों में 30000 किलो मावा मिला। यह मावा रतलाम के साथ ही नागदा महिदपुर और जावरा के व्यापारियों का हैं। किसी व्यापारी ने 1 महिने से स्टोरेज में मावा रखा तो किसी ने 2 महिने से!

IMG 20240210 WA0041

*क्या कहते हैं अधिकारी*
कोल्ड स्टोरेज संचालक सुभाषचन्द्र सिसोदिया को नोटिस जारी किया हैं।
कमलेश जमरा
खाद्य सुरक्षा अधिकारी