DM Scold on Officer : माही पुल हुआ क्षतिग्रस्त, DM बरसे जिम्मेदारों पर! अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी!

कहा-दुर्घटना हुई तो विभागीय अधिकारी के विरुद्ध होगी FIR! 

989

DM Scold on Officer : माही पुल हुआ क्षतिग्रस्त, DM बरसे जिम्मेदारों पर! अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी!

Ratlam : जिले के बाजना क्षेत्र में खीरपुर-केलकच्छ मार्ग पर माही नदी पर बनाया गया पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे दुर्घटना का अंदेशा है।

यह बात कलेक्टर राजेश बाथम को सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने बताई तो कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी को फटकारते हुए कहा कि पुल का मरम्मत कार्य तुरंत पुर्ण करें नहीं तो कोई दुर्घटना होने पर विभागीय अधिकारी के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएं।

कलेक्टर ने पीएमजी एसवाईएल के अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।