Donation for Wives of Martyred Soldiers : प्रीति जिंटा ने ‘पंजाब किंग्स’ की CSR पहल के तहत शहीद जवानों की पत्नियों के लिए बड़ी राशि दान की!

प्रीति ने कहा 'हम चाहकर भी अपने जवानों के बलिदान चुका का कर्ज नहीं सकते!'

752

Donation for Wives of Martyred Soldiers : प्रीति जिंटा ने ‘पंजाब किंग्स’ की CSR पहल के तहत शहीद जवानों की पत्नियों के लिए बड़ी राशि दान की

New Delhi : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की फिल्मों का जिक्र अक्सर चलता है। उनका नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो आईपीएल की क्रिकेट टीम की मालकिन भी हैं। वह हर तरह की घटना पर अपने विचार खुलकर रखने के लिए भी जानी जाती हैं। अब जानकारी सामने आई है कि उन्होंने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों के लिए एक बड़ी धन राशि का दान किया है।

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने एक हालिया बड़े कदम से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने सेना की विधवाओं और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की धन राशि का दान करने का फैसला लिया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर सफलता के साथ किया। इसके कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस ने यह फैसला लिया था।

 

शहीदों की पत्नियों के लिए दान किया

एक्ट्रेस ने इसके बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें बताया गया है कि उन्होंने अपनी आईपीएल की क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) को कुल 1.10 करोड़ रुपये की धन राशि का दान किया है।

 

जवानों की तारीफ में क्या बोलीं प्रीति

जयपुर में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में प्रीति ने बताया कि हम चाहकर भी अपने जवानों के बलिदान को चुका नहीं सकते हैं। लेकिन, देश के सभी नागरिकों को उनके परिवार की हर संभव मदद जरूर करनी चाहिए। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस होता है और हम अपने देश और इसके बहादुर जवानों के प्रति समर्थन के भाव से खड़े हुए हैं।

इस कार्यक्रम के बारे में बता दें कि इसमें दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर, AWWA की क्षेत्रीय अध्यक्ष और सेना परिवारों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी इसमें मौजूद थी। प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर भी एक्विट रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक यूजर के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि उन्होंने सेना के जीवन को काफी करीब से देखा है, क्योंकि वह भी एक फौजी की बेटी हैं।