DPC For IPS Award: MP में 5 SPS अफसर बनेंगे IPS , 2 अफसरों को लेकर फंसा पेंच

659
SPS Officers Promotion

DPC For IPS Award: MP में 5 SPS अफसर बनेंगे IPS , 2 अफसरों को लेकर फंसा पेंच

भोपाल: शुक्रवार को राज्य पुलिस सेवा (SPS) के 5 अफसरों को IPS अवार्ड किए जाने के लिए मंत्रालय में पदोन्नति समिति की बैठक हुई। इसमें वर्ष 1997 और वर्ष 1998 बैच के अफसरों को पदोन्नति दिए जाने पर विचार किया गया। इसमें 1997 बैच के तीन अफसरों के साथ ही 1998 बैच के 12 अफसरों के नाम पर विचार किया गया।

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन,डीजीपी कैलाश मकवाना, एसीएस होम शिवशेखर शुक्ला मौजूद रहे।

बैठक में वर्ष 1997 बैच के सीताराम ससात्या, अमृत मीणा और विक्रांत मुराव के साथ ही वर्ष 1997 बैच के सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी, निमिषा पांडे, राजेश कुमार मिश्रा, मलय जैन, अमित सक्सेना, मनीषा पाठक सोनी, सुमन गुर्जर, सव्यसाची सर्राफ, समर वर्मा, सत्येंद्र सिंह तोमर के नाम पर विचार किया गया।

सूत्रों की मानी जाए तो इसमें सीताराम ससात्या और अमृत मीणा पर पेंच फंस गया है। जबकि उनके बैच के विक्रात मुराव के साथ ही सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी पर सहमति बन गई है।