
Dr Samir V Kamath: DDR&D के सचिव और DRDO के अध्यक्ष को मिला एक वर्ष की सेवा अवधि विस्तार
नई दिल्ली: Dr Samir V Kamath: DDR&D के सचिव और DRDO के अध्यक्ष को एक वर्ष की सेवा अवधि विस्तार मिला है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (DDR&D) के सचिव और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत की सेवा में 01.06.2025 से 31.05.2026 तक या अगले आदेश तक(जो भी पहले हो) एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है।
इस संबंध में डीओपीटी में आदेश जारी कर दिए हैं।






