हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व मिला डॉ.शर्मा को

1048

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधिचंद्र शर्मा ने डॉ. राजेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर मनोनीत कर नई जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि इसके पहले डॉ.शर्मा हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय रहने वाले युवा मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म सभा,बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट सहित अन्य संगठनों में पदाधिकारी के रूप में तन्मयतापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले डॉ.राजेंद्र शर्मा के मनोनयन से रतलाम हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज में हर्ष व्याप्त है।

इन्होंने दी शुभकामनाएं
डॉ.शर्मा के मनोनीत होने पर बंशीलाल शर्मा,घनश्याम शर्मा, गौरीशंकर शर्मा,विशाल शर्मा, केदार शर्मा,मोहनलाल शर्मा, प्रहलाद शर्मा,रामबाबू शर्मा, संजय शर्मा सहित अन्य समाज जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. शर्मा को बधाई दी एवं हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के डॉ.शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।