DRI Action : 3 करोड़ से ज्यादा का गांजा पकड़ाया

270 बोरी भांग के बाद अब 1575 किलो गांजा पकड़ाया

522

Indore : डीआरआई (Directorate of Revenue Information) ने अवैध रूप से ले जाई जा रही 1575 किलोग्राम गांजे की खेप पकड़ी। इससे दो दिन पहले पुलिस ने 16,200 किलो (270 बोरी) भांग पकड़ी थी। ख़ास बात ये कि ये कार्रवाई आबकारी विभाग नहीं कर रहा, जो उसका काम है।

बुधवार को डीआरआई की इंदौर जोनल इकाई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इंदौर से लगे हुए नेशनल हाईवे पर दो तस्करों को पकड़कर 1575 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा 3.15 करोड़ रुपए कीमत का बताया जा रहा है।

DRI की इंदौर इकाई को जानकारी मिली थी कि कवर कार्गो वाले ट्रक में छुपाए गए गांजा (Hemp) का भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने संदिग्ध ट्रक की निगरानी की और डीआरआई इंदौर हाईवे के पास ट्रक को रोका।

WhatsApp Image 2022 01 06 at 2.54.41 AM

आंध्र प्रदेश के इस ट्रक में नमक के बोरो में छिपाकर रखा 1575 किलोग्राम गांजा लाया जा रहा था, जिसे बरामद कर लिया गया। ट्रक चालक सहित दो आरोपियों ने गांजा तस्करी कर लाया जाना कबूला। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और एनडीपीएस न्यायालय, इंदौर के समक्ष पेश कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बताया ये भी जा रहा है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक डीआरआई ने अब तक कुल 8300 किलो गांजा पकड़ा है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दो दिन पहले भांग तस्करों के गोदाम पर बड़ी कार्यवाही करके 16,200 किलो (270 बोरी) भांग पकड़ी थी। साथ में 5 आरोपियों को भी पकड़ा गया था। भांग तथा अन्य सामग्री की कीमत करीब 49.60 लाख रुपए आंकी गई। पकड़े गए लोगों के अन्य साथी तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछने पर वैध लाइसेंस होना नहीं बताया गया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उक्त गोदाम का मालिक गोपाल धनोटिया है, जिसकी देख-रेख में भांग इंदौर सहित आस-पास के जिलों में तस्करी की जा रही है।