Drone Research Lab: इन्फैंट्री स्कूल महू में अत्याधुनिक ड्रोन रिसर्च लैब की स्थापना, सेना और वीयू डायनामिक्स की संयुक्त पहल

235

Drone Research Lab: इन्फैंट्री स्कूल महू में अत्याधुनिक ड्रोन रिसर्च लैब की स्थापना, सेना और वीयू डायनामिक्स की संयुक्त पहल

महू से दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

महू। भारत ड्रोन तकनीक को भविष्य की लड़ाइयों का निर्णायक बल माना जा रहा है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय सेना के ड्रोन क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में मान्यता प्राप्त इन्फैंट्री स्कूल महू, औरआईआईटी कानपुर इनक्यूबेटेड डिफेंस ड्रोन निर्माता वीयू डायनामिक्स प्रा लि के बीच संयुक्त उपक्रम के अंतर्गत, अत्याधुनिक ड्रोन रिसर्च लैबोरेटरी की स्थापना की जाएगी।
वीयू डायनामिक्स में महू स्थित पाठ ग्रुप का स्ट्रेटेजिक निवेश है। उल्लेखनीय है कि पाथ ग्रुप सड़क निर्माण, टोल ऑपरेशन, लॉजिस्टिक्स, स्पोर्ट्स और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में सक्रिय है और प्रदेश के अग्रणी व्यवसायिक ग्रुप्स में शुमार है।

IMG 20251029 WA0071

*सहयोग का उद्देश्य*
इन्फैंट्री स्कूल भारतीय सेना की वास्तविक युद्ध चुनौतियों के अनुरूप समस्या विवरण प्रदान करेगा। इन आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए वीयू डायनामिक्स और इन्फैंट्री स्कूल की संयुक्त टीम नवाचार और त्वरित विकास के माध्यम से भारतीय सेना की सामरिक क्षमताओं को बढ़ाने वाले ड्रोन समाधानों पर कार्य करेगी।

*प्रमुख रिसर्च क्षेत्र*
* संचार बाधित या GPS जैम की स्थिति में भी मिशन पूरा करने की क्षमता
* कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित लक्ष्य की पहचान और सटीक लक्ष्य साधकर हमला करने की क्षमता
* विदेशी निर्भरता से मुक्त पूर्णतः स्वदेशी तकनीकी समाधान
* वास्तविक फील्ड आवश्यकताओं के अनुरूप तेज प्रोटोटाइपिंग और परीक्षण
इस प्रयोगशाला में FPV अटैक ड्रोन, कमिकाज़ी प्लेटफॉर्म और लंबी दूरी वाले फिक्स्ड-विंग ड्रोन सहित विभिन्न सामरिक ड्रोन प्रणालियों के विकास पर कार्य किया जाएगा।

*आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य की पूर्ति*
यह पहल Aatmanirbhar Bharat की भावना को सुदृढ़ करते हुए भारतीय सेना को भविष्य की युद्ध आवश्यकताओं के अनुरूप स्वदेशी तकनीकी समाधान प्रदान करेगी।
राष्ट्रीय शक्ति का समन्वय यह सहयोग देश की तीन प्रमुख शक्तियों के एकीकृत प्रयास का परिणाम है।भारतीय सेना का युद्ध अनुभव + भारतीय स्टार्टअप का नवाचार + भारतीय उद्योग की मजबूती = भविष्य की लड़ाइयों में भारत की निर्णायक बढ़त। यह समझौता हाल ही में इन्फैंट्री स्कूल महू में आयोजित गरिमामय समारोह में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों तथा VU Dynamics व PATH Group के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

यह पहल भारत को भविष्य की ड्रोन युद्धक पारिस्थितिकी में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कदम है।