DRUCC Members Met GM: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक मिश्रा से मिले DRUCC सदस्य!

908

DRUCC Members Met GM: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक मिश्रा से मिले DRUCC सदस्य!

Ratlam : पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक मिश्रा, आलोक शर्मा मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक मुंबई से रतलाम दौरे पर आए उनका डीआरयूसीसी सदस्य सौरभ छाजेड़, अभय मूणत, वरुण पोरवाल ने उनका अभिनन्दन करते हुए रतलाम से नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर सुझाव रखें।
इस संदर्भ में सौरभ छाजेड़ व अभय मूणत ने बताया की रतलाम जिला पश्चिम रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन होने के साथ ही मालवा क्षैत्र का एक प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र हैं। यहां के स्वर्ण, साडी, काटन, सोयाबीन एवं नमकीन व्यवसाय ने ना केवल भारत में वरन विदेशों में भी अपनी पहचान बनाएं रखी हैं। यहां प्रतिदिन आस-पास एवं देश भर से हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता हैं। साथ ही धार्मिक क्षैत्रो में भी विश्वस्तरीय मांगल्य मन्दिर एवं कई जैन तीर्थ भी रतलाम में स्थापित हैं। औद्योगिक दृष्टि से विश्वस्तरीय इप्का लेबोरेटरीज, कटारिया वायर्स, मालवा आक्सीजन, पोरवाल इंडस्टरीज जैसे प्रमुख उद्योग भी शहर में स्थित हैं।
सुझाव देते हुए छाजेड़ ने महाप्रबंधक मिश्रा को बताया कि आपके कुशल निर्देशन हेतु हमारे कुछ सुझाव प्रस्तुत हैं, इन सुझावों को स्वीकृति के साथ संचालन करेगे तो आमजनों को इन सुविधाओं का लाभ होगा।
1. रतलाम से विश्वस्तरीय जैन तीर्थ पालीताणा हेतु प्रतिदिन ट्रेन का संचालन हो।
2. रतलाम से जोधपुर प्रतिदिन रात्री में एक ट्रेन का संचालन हो।
3. रतलाम से मुम्बई प्रतिदिन रात्री 11 बजे के आस पास एक ट्रेन अति आवश्यक हैं।
4. रतलाम से दिल्ली के लिए रात्री 9 बजे एक ट्रेन और बढाई जाएं।
5.राजस्थान के खाटुश्याम तीर्थ के लिए भी रतलाम मंडल से इन्दौर बिकानेर एवं बिकानेर से इन्दौर केवल सप्ताह में 1 दिन ट्रेन है और उसमें अत्यधिक मात्रा में यात्री दबाव रहता हैं इस ट्रेन को भी सप्ताह में 3 दिन चलाकर उक्त दबाव को कम किया जा सकता हैं।इन सुझावों पर आपके द्वारा दिए गए निर्देश से ट्रेनों के परिचालन प्रारंभ होने पर धार्मिक एवं व्यवसायिक क्षेत्रों के हजारों यात्री और व्यापारी लाभान्वित होंगे।