नशे की लत ने ले ली 32 वर्षीय युवक की जान, फांसी लगाकर की आत्महत्या

शराब की लत में कर्ज में डूबा था

881

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के खैरी गाँव में शराब की लत के चलते पाइन वाला दरवारी लाल पाल भारी कर्ज में डूब गया था। जिसके कारण दरवारी लाल पिता गनपत पाल उम्र 32 वर्ष निवासी खैरी ने आज सुबह चाय-नास्ता करके 10 बजे घर के अन्दर दीवाल की कील से लाईलोन की रस्सी से फंदा लगाकर फाँसी लगा ली।

छतरपुर

जहाँ अब दरवारी लाल पाल अपने पीछे एक 9 साल का बच्चा, 6 साल की एक बच्ची को छोड़ गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर कर पी.एम. के लिए राजनगर अस्पताल भेज दिया है।