Drugs Case: 3 घंटे लेट पहुंचने पर अनन्या को NCB के समीर वानखेड़े हुए Impolite, कहा-‘क्या हम इंतजार में बैठे रहें, ये तुम्हारा Production House नहीं!’

1452
NCB

Drugs Case: 3 घंटे लेट पहुंचने पर अनन्या को NCB के समीर वानखेड़े हुए Impolite

Mumbai : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) क्रूज पार्टी ड्रग्स केस (Drugs Case) में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से भी पूछताछ कर रही है। अनन्या पर जांच का शिकंजा कस रहा है। शुक्रवार को NCB ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए 11 बजे बुलाया था, लेकिन वो ढाई बजे के बाद पहुंचीं। देर से आने पर NCB के Zonal Director समीर वानखेड़े ने उसे जमकर फटकार लगाई।

download 83

Also Read: Arjun Kapoor ने खूबसूरत अंदाज में अपनी लेडी लव को 48वें बर्थडे पर विश किया

उन्होंने कहा कि आपको 11 बजे बुलाया गया था, आप साढ़े 3 घंटे लेट आ रही हैं। क्या हम आपके इंतजार में बैठे रहेंगे। ये तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं, सेंट्रल एजेंसी (Central Agency) का ऑफिस है। जब बुलाया जाए उसी समय पर आना होगा।

download 81

Also Read: Governor Emotional : महिला नव आरक्षकों का शौर्य और कठिन अभ्यास देखा

NCB ने अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को पूछताछ के लिए दूसरी बार  बुलाया

NCB ने अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को पूछताछ के लिए दूसरी बार शुक्रवार को बुलाया था। उससे 4 घंटे तक पूछताछ की गई। इससे पहले गुरुवार को भी Drug Case में अनन्या से करीब सवा 2 घंटे तक पूछताछ हुई थी। अनन्या को सोमवार को NCB में फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि Aryan Khan के मोबाइल फोन की में Ananya Pandey से गांजे को लेकर उनकी बातचीत NCB को मिली है।

download 82

चैट की कुछ डिटेल सामने आने के बाद Ananya अब NCB के रडार पर हैं। अनन्या पांडे से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम हैं। 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा को लेकर हुई हैं। NCB के मुताबिक, Ananya Pandey की एक चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है, वो फिर से ट्राई करना चाहती हैं। हालांकि, बाद में अनन्या ने कहा कि वो तो मजाक कर रही थीं।

Also Read:शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में वीकेंड के वार में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है

NCB ने अनन्या को चैट दिखाकर पूछा सवाल

एक चैट में Aryan ने Ananya Pandey से पूछा है ‘कुछ जुगाड़ हो सकती है क्या?’ इस पर अनन्या कहती हैं ‘मैं अरेंज कर दूंगी।’ गुरुवार को NCB ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल पूछा था! इस पर अनन्या सकपका गई! उन्होंने कहा कि वो तो मजाक कर रही थीं। अनन्या ने कहा कि हमारे बीच जो भी बातचीत हुई वो सिगरेट को लेकर थी। जब अनन्या से पूछा गया कि उन्होंने Drugs लिया है, तो Ananya Pandey ने साफ मना कर दिया। अब NCB को दोनों पर शक है कि ये Drugs (गांजे) के बारे में ही बात कर रहे थे।

download 84 1

NCB से पूछताछ के चलते अनन्या पांडे का काम प्रभावित

NCB से पूछताछ के चलते अनन्या पांडे का काम प्रभावित हुआ है। NCB ने अनन्या का फोन भी जब्त कर लिया है। Ananya Pandey ने अपनी टीम को उनकी शूटिंग कुछ दिनों के लिए री-शेड्यूल करने के लिए कहा है। अनन्या पांडे और शाहरुख खान का बेटा आर्यन अच्छे दोस्त हैं। दोनों को कई बार साथ में भी देखा जा चुका है।