Ahmedabad : गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने फिर ड्रग्स (Drugs) की बड़ी खेप बरामद की है। Gujarat Anti Terrorist Squad ने करीब 120 किलो ड्रग्स बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ बताई जाती है। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (Gujarat Anti Terrorism Squad) ने 2016 से अब तक 1,900 करोड़ से ज्यादा कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया है जिसमें से 900 करोड़ का नशीला पदार्थ 2021 में बरामद किया। राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि गुजरात पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। राज्य में ड्रग्स के अवैध कारोबार को ख़त्म करने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है।
बताया गया कि ये ड्रग्स अफगानिस्तान से भेजे गए थे। जब्त हेरोइन का निर्यात कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड द्वारा किया गया था और विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा बंदर अब्बास पोर्ट, ईरान के माध्यम से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में आयात किया गया था। डीआरआई ने इस मामले में चेन्नई के एक दम्पति और एक अन्य आरोपी को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया था, फिलहाल यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास है।
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सितंबर में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से करीब 21 हज़ार करोड़ रुपये मूल्य की करीब 3 हज़ार किलो हेरोइन बरामद की थी। दो कार्गो कंटेनर में ड्रग्स मिली थी, जिसे तस्करी करके लाया गया था। इसे शिपिंग सेमी-प्रोसेस्ड टैल्क स्टोन घोषित किया गया था।
गुजरात एटीएस ने 5 साल में 1900 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। ATS ने इस दौरान नशीले पदार्थों से संबंधित कुछ मामलों में 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान के तस्कर गुजरात तट का इस्तेमाल नशीले पदार्थों के परिवहन गंतव्य तक करने के लिए पारगमन मार्ग के रूप में करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, ऐसे सभी प्रयासों को विफल कर दिया गया।
एटीएस अधिकारियों ने कहा कि इस साल विभिन्न अभियानों में 900 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई। इसमें मोरबी जिले से रविवार को बरामद 600 करोड़ रुपए की 120 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री भी शामिल है। इसे एक पाकिस्तानी तस्कर ने भेजा और समुद्री मार्ग से उसे गुजरात तट पर लाया गया था। उन्होंने कहा कि 2016 से हेरोइन, मैंड्रेक, मेथम्फेटामाइन (MD), चरस और ब्राउन शुगर सहित विभिन्न मादक पदार्थ एटीएस द्वारा जब्त किए गए। जब्त मादक पदार्थ का वजन 2,242 किलोग्राम है और वैश्विक बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 1,923 करोड़ है। एटीएस, आईसीजी और समुद्री पुलिस द्वारा समुद्र में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। देश की 1,600 किलोमीटर लंबी तटरेखा है, इसलिए सभी एजेंसियां इसे हासिल करने के लिए समन्वय में काम करती है।