Dubai Flight : 4 दिन पहले साप्ताहिक उड़ान की सभी seats full

इस उड़ान को सप्ताह में फिर तीन दिन करने की मांग

771
Dubai Flight

Dubai Flight : 4 दिन पहले साप्ताहिक उड़ान की सभी seats full

Indore : दुबई जाने वाली सीधी साप्ताहिक उड़ान (Direct Weekly Flight) में इंदौर से यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार (Wednesday) को दुबई के लिए उड़ान भरने वाले विमान की सारी सीटें शनिवार को ही फुल हो गई।

अगले दो सप्ताह के लिए इंदौर से दुबई जाने वाली उड़ान की सभी सीटें फुल बताई जा रही है। जबकि, दुबई से इंदौर के लिए आने वाले विमान में कई सीटें खाली है और किराया भी कम लग रहा है।

सप्ताह में एक बार सिर्फ बुधवार को दुबई जाने वाली इस उड़ान को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह है। इस विमान सेवा से यात्री सवा तीन घंटे में दुबई पहुंच जाता हैं।

images 4

यही कारण है कि इंदौर और आसपास के जिलों के यात्री भी इस उड़ान को पसंद कर रहे हैं। जब यह उड़ान नहीं थी, तो यात्रियों को दिल्ली या मुंबई होकर दुबई जाना पड़ता था। इसमें समय और पैसा दोनों ज्यादा लगता था। लेकिन, अब इस विमान के शुरू होने से उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है।

जब एक ज़िला कलेक्टर (IAS) ने कहा चाहे सुप्रीम कोर्ट कहे या हाईकोर्ट मैं किसी की नहीं सुनूंगा

इस Dubai Flight को पहले की तरह सप्ताह में तीन दिन करने की मांग की जा रही है। इससे सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस उड़ान से यात्रियों का बोझ कम होगा और टिकट भी कम कीमत में मिल सकेंगे।

एयर इंडिया द्वारा किराया कम करने के बावजूद इंदौर से दुबई का किराया करीब 33000 है। जबकि, वापसी में करीब 12000 में यात्री को टिकट मिल जाता है। एयर इंडिया ने शारजाह उड़ान की भी घोषणा की, पर अभी उसका संचालन शुरू माहि किया गया, इस कारण भी दुबई की इस विमान सेवा को ज्यादा यात्री मिल रहे हैं। शारजाह के लिए विमान शुरू हो जाएगा तो संभव है कि दुबई के विमान में भीड़ घटे!